राष्ट्रीय नुक्कड़ लाइव थियेटर फेस्टिवल २०१६
कड़ाके की ठंड को मात देता चतुर्थ राष्ट्रीय नुक्कड़ लाइव थियेटर फेस्टिवल २०१६ का आयोजन चन्द्र कुमार बादल मंच,दिनकर भवन बेगुसराय में चल रहा है.इस वर्ष रंगकर्मी वीजन भट्टाचार्य जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया है जिसमें देश के कई महत्वपूर्ण नाट्य संगठन शिरकत कर रहे हैं.इसी कड़ी में नुक्कड़ लाईव थियेटर फेस्टिवल-2016 बेगूसराय में तीसरे दिन युवानीति , आरा की प्रस्तूति हुई नाटक तेंतू .
नुक्कड़ नाटक तेंतू के लेखक है कन्हाई लाल .उनके मणिपुरी फोल्क नाटक का रुपान्तरण ( रुपान्तरण- युवानीति,आरा ने किया है .इस नाटक के निर्देशक थे सूर्यप्रकाश. नाटक में वर्तमान परिवेश में सामाजिक संरचना पर तीखा प्रहार करता है .नुक्कड़ नाटय प्रस्तुती के अलावा कवयित्री रुपम झा का काव्य पाठ भी नुक्कड़ लाईव थियेटर में हुआ .
१३ दिसम्बर को ‘मै नहीं जानता’ कविता कोलाज निर्दैशक -रोहित दूसरा,हिंसा के खिलाफ ( बेगूसराय की कविताएँ ) कविता कोलाज निर्देशक-दीपक सिन्हा की प्रस्तुती होगी .