युवा जदयू भोजपुर के जिला अध्यक्ष बने ‘चिकू सिंह’

By om prakash pandey May 15, 2018

आरा, 15 मई. जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठनारायण सिंह ने अभी हाल ही में युवा जदयू बिहार की कमान टिकारी विधायक अभय कुशवाहा के हाथ मे सौंपी थी. अध्यक्ष की कमान संभालते ही अभय कुशवाहा ने संगठन का विस्तार करना शुरू कर दिया. पहले चरण के दौरा से पिछले दिनों आरा से लौटने के बाद आज पटना में प्रेस कॉन्फेंस कर प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष की सूची जारी की. भोजपुर जिला में फेरबदल करते हुए युवा नेता अंशुमान सिंह उर्फ चिकू सिंह को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. चिकू सिंह को भोजपुर जिला की जिम्मेवारी इनकी संगठन के प्रति ईमानदारी, कार्य कुशलता एवम मजबूती को देखते हुये दी गयी है. चिकू सिंह ने पिछले 4-5 वर्षों से जिले एवम विगत एक वर्ष से प्रदेश की राजनीति में अपना समय दिया है. छात्र जदयू बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए छात्र संघ चुनाव में अहम भूमिका अदा करते हुए अपने गृह जिले आरा में अवस्थित वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कॉलेजो में जदयू के झंडे को बुलंद करने में विश्वविद्यालय अध्यक्ष अविनाश राव का साथ दिया था. अंशुमान सिंह उर्फ चिकू सिंह का पैतृक गाँव आरा से महज 20 किलोमीटर दूर आरा सासाराम पथ पर गड़हनी के समीप बराप है. इनका राजनीति से गहरा सबन्ध है. इनके चाचा पिछले दो चुनाव से लगातार बराप पंचायत मुखिया बनकर जनता की सेवा करते आये हैं.

चीकू सिंह(फाइल फोटो)

भोजपुर युवा जदयू का अध्यक्ष चिकू सिंह को बनाये जाने पर बधाई देने वालो का तांता लग गया. बधाई देने वालों में अगिआंव विद्यायक प्रभुनाथ राम,जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा,विश्वविद्यालय अध्यक्ष अविनाश राव,तकनीकी जिला अध्यक्ष संभु सोनी,युवा जदयू महासचिव नवीन सिंह, विकास कुमार, विकास जौहर,छात्र जदयू नगर अध्यक्ष मोहित सिंह सहित सैकड़ों नेताओं ने बधाई दी.




आरा से सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

Related Post