पटना में ‘युगपुरूष नाट्योत्सव’2023 का आयोजन 27 अक्टूबर से

By pnc Oct 20, 2023 #dr rk sinha #yugpurush




‘एकल अभिनय सम्राट’ पद्मश्री शेखर सेन की प्रस्तुति

रवीन्द्र भवन  वीरचंद्र पटेल पथ, पटना संध्या 6.30 बजे

पटना, राजधानी पटना में कबीर,गोस्वामी तुलसीदास और स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर आधारित सांगीतिक नाट्य प्रस्तुतियां रवीन्द्र भवन में होंगी.पद्मश्री शेखर सेन (मुंबई)नाट्यकार, निर्देशक, परिकल्पक, गायक, अभिनेता प्रस्तुत करेंगे.जिसमें ‘कबीर’ 27 अक्टूबर, 2023, ‘गोस्वामी तुलसीदास’ 29 अक्टूबर, 2023 ‘स्वामी विवेकानंद’ 28 अक्टूबर, 2023 के जीवन पर आधारित प्रस्तुतियां होंगी.कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सांसद, राज्य सभा डॉ. रवीन्द्र किशोर सिन्हा अध्यक्ष,बिहार आर्ट थियेटर पटना और कुमार अनुपम महासचिव, बिहार आर्ट थियेटर पूर्व उपाध्यक्ष, बिहार संगीत नाटक अकादमी ने किया है.

इस आयोजन के बारे में आर के सिन्हा ने बताया कि पद्मश्री शेखर सेन कबीर,तुलसी दास और स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर आधारित एकल सांगीतिक नाट्य प्रस्तुति राजधानी के नाट्य प्रेमियों को तीन दिवसीय आयोजन में जीवन दर्शन को मंचीय प्रस्तुति देखने का अवसर मिलेगा.उन्होंने कहा कि बिहार आर्ट थियेटर का इस आयोजन के पीछे एक ही मकसद है कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिन्हें लोग जानते हैं उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को एक रोचक मंचीय और सांगीतिक प्रस्तुति के रूप में देखने को मिले.

डॉ सिन्हा ने बताया कि पद्मश्री शेखर सेन (मुंबई) नाट्यकार, निर्देशक, परिकल्पक, गायक, अभिनेता है उनके देश के कोने कोने में शो होते रहते हैं.उनकी प्रस्तुति से राजधानी के दर्शक रूबरू होंगे जो उनके लिए महत्वपूर्ण अवसर होगा. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम कुमार अनुपम महासचिव, बिहार आर्ट थियेटर पूर्व उपाध्यक्ष, बिहार संगीत नाटक अकादमी,रुपेश सिंह,सतीश कुमार राजू,मनीष किशोर, अशोक घोष ,वीरेंद्र कुमार,अवधेश नारायण प्रभाकर ‘विशाल’ और सिकंदर ए आजम के देख रेख में आयोजित होगा.रवीन्द्र भवन में आयोजित इस तीन दिवसीय युगपुरुष नाट्योत्सव में राजधानी प्रमुख कलाकार और रंगकर्मी शिरकत करेंगे.

PNCDESK

By pnc

Related Post