Breaking

आपने देखी है जन्नत की हूर्रे जो होती है 130 फीट लंबी




नदी से निकलती है ना कि किसी पेट से जन्म लेती है

वे जन्नत में एक नहर है जो मोतियों से ढकी हुई है, उसके अंदर मुश्क, जाफरान बहता है वहीं से हूरें पैदा होती

130 फीट की होने के कारण अगर जन्नत की हूर सूरज को उंगली दिखा दे तो सूरज नजर नहीं आएगा

पाकिस्तानी मौलाना का वीडियो वायरल

इस्लामाबाद,

पाकिस्तान के एक मौलाना का पुराना वीडियो एक बार फिर सेवायरल हो रहा है. वीडियो में मौलाना ‘जन्नत में मिलने वाली हूरों’ का जिक्र करते हुए दिख रहे हैं. यह पुराना वीडियो ऐसे समय में फिर से वायरल हो रहा है जब भारत में फिल्म ‘72 हूरें’ को लेकर विवाद जारी है. निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान की फिल्म ‘72 हूरें’ का टीजर आने से बाद से विवाद हो रहा है. विडियो में मौलाना बता रहे हैं कि ‘जन्नत की हूर’ 130 फीट लंबी होती है और वह नदी से निकलती है ना कि किसी पेट से जन्म लेती है. मौलाना तारिक जमील दावा करते हैं कि जन्नत की हूरें एक नहर से पैदा होती हैं और उनकी लंबाई 130 फीट होती है. मौलाना तारिक जमील एक जाना पहचाना नाम हैं. वह तब्लीगी जमात के सदस्य हैं और उन्हें दुनिया के 500 सर्वाधिक प्रभावशाली मुस्लिमों में दो बार शामिल किया गया है.

मौलाना आगे कहते हैं कि जन्नत मेंजाने वाले शख्स को भी अल्लाह 130 फीट का बना देते हैं. वीडियो में मौलाना एक बड़े कार्यक्रम को संबोधित करते देखेजा सकते हैं. वह कहते हैं कि जन्नत की हूरेंमां के पेट से पैदा नहीं होती है, बल्कि वे जन्नत में एक नहर है जो मोतियों से ढकी हुई है, उसके अंदर मुश्क, जाफरान बहता है वहीं से हूरें पैदा होती हैं. मौलाना कहते हैं किजब अल्लाह जन्नत की किसी लड़की को बनाता है तो उस पर अपना नूर डालता हैऔर पूरी 130 फीट की लड़की निकलकर बाहर आ जाती है. 130 फीट की होने के कारण अगर जन्नत की हूर सूरज को उंगली दिखा दे तो सूरज नजर नहीं आएगा. हूरें बेहद खूबसूरत होती हैं, वे गीत सुनाती हैं .

PNCDESK

By pnc

Related Post