योग दिवस को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. पतंजलि की योग परम्परा का आयोजन आज दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में होता है. इस बारे में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विश्व योग दिवस किसी पार्टी का नहीं है बल्कि संयुक्त राष्ट्र संघ का कार्यक्रम है. इस बार योग दिवस के दिन बिहार की हर पंचायत में आयोजन करने व इससे बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि योग के जरिए ही स्वस्थ भारत, मजबूत भारत के सपने को पूरा किया जा सकता है.
भाजपा क्रीड़ा मंच की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 21 जून विश्व योग दिवस को बड़े पैमाने पर पंचायत स्तर पर आयोजित करने की जरूरत है. कबड्डी और फुटबाॅल जैसे खेलों को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि क्रीड़ा मंच हर जिलें में टुर्नामेंट का आयोजन करें. प्रो कबड्डी टुर्नामेंट में पटना पायरेट्स टीम हिस्सा लेती है, मगर पिछले साल एक भी मैच पटना में नहीं हुआ. इस बार उसके कुछ मैच पटना में भी आयोजित होंगे.
राजेश तिवारी