योग दिवस पर बांटे गए जूस और फल

By om prakash pandey Jun 21, 2018

आरा, 21 जून. योग दिवस पर जहां पूरे विश्व मे लोग तरह-तरह के योग से योगाचार्य और योगसाधक की घातक बीमारियों को भगाने के उपाय बता रहे हैं तो कई इसे आम जीवन मे आसानी से उपयोग योग्य बनाने में. ऐसे में सुबह के योग के बाद शरीर को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से भोजपुर के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर अस्पताल में मरीजों के बीच जूस और फल बाँटा. ऐसा करना उन्हें भी स्वस्थ रखने के उद्देश्य से किया गया क्योंकि बीमारी और दुर्घटनाओं से चोटिल होने के कारण इलाजरत लोग योग करने से वंचित रह गए. सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल आरा में जूस तथा फल का वितरण किया गया.

आरा सदर अस्पताल के सभी वार्डों में सभी मरीजों को फल तथा जूस वितरित आरा सदर अस्पताल के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर अरुण कुमार, प्रसिद्ध समाजसेवी अंजनी तिवारी , अमित पांडेय उर्फ़ मनन बाबा, जदयू नेता उज्जवल सिंह, छात्र जनता दल (यू.) के प्रदेश सचिव अभिषेक तिवारी बड़े, पंकज प्रियदर्शी के द्वारा किया गया. इस मौके पर शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी अंजनी तिवारी ने कहा कि हमें समाज में इस तरह के कार्यों को करने से बहुत ही खुशी तथा सुकून मिलता है. वहीं अमित पांडे उर्फ मनन बाबा ने कहा कि मरीजों के बीच जाकर उनका हालचाल जानने से सुखद अनुभूति की प्राप्ति होती है. जदयू नेता उज्जवल सिंह ने कहा कि मरीजों के बीच जाकर कुछ समय व्यतीत करने उर उनकी मदद से सकून महसुस होता है. इस कार्य में अमित पांडेय उर्फ़ मनन बाबा का विशेष योगदान रहा. इस मौके पर शामिल अन्य लोगों में चैन तिवारी, सोनू पांडेय, छोटू तिवारी, अखिलेश चौबे समेत अन्य लोग उपस्थित थे.




आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post