योग भारत से आया, कॉपीराइट, पेटेंट और रॉयल्टी से मुक्त है योग : पीएम मोदी




पीएम मोदी ने 180 देशों के लोगों के साथ किया योग

संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में पीएम की मौजूदगी में नया विश्व रिकॉर्ड बना

एक साथ सबसे अधिक देशों के नागरिकों ने किया योग

पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग करने के पहले कहा कि योग लोगों को एक करता है. इससे हम स्वस्थ भी रहते हैं. पीएम मोदी ने बुधवार को न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि योग का अर्थ जोड़ना है. इस कारण आप एक साथ आ रहे हैं. यह योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है. उन्होंने बोलने के बाद योग भी किया.पीएम मोदी ने कहा कि नौ साल पहले यहां ही मुझे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव करने का अवसर प्राप्त हुआ था. उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों का धन्यवाद करते हुए बताया योग भारत से आया है, लेकिन ये कॉपीराइट, पेटेंट और रॉयल्टी भुगतान से मुक्त है.

उन्होंने कहा कि योग जीवन का एक तरीका है. ये विचारों और कार्यों में सावधानी बरतने का एक तरीका है. ये स्वयं के साथ, दूसरों के साथ और प्रकृति के साथ सद्भाव से जीने का तरीका है. आइए हम लोग योग की शक्ति का उपयोग स्वस्थ और खुश रहने के लिए करें.पीएम मोदी ने दावा करते हुए कहा कि उन्हें  बताया गया है कि लगभग हर राष्ट्रीयता के लोग आज यहां मौजूद हैं. उन्होंने आगे कहा कि योग आप अकेले और समूह दोनों में कर सकते हैं. योग सभी धर्म और संस्कृति के लिए है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने इस दौरान कहा कि मैंने सीखा है कि जो शक्तियां ब्रह्मांड में और हमारे अंदर हैं वे एक ही नियम का पालन करती हैं. वह है संतुलन हासिल करना. योग हमें भौतिक रूप से बदलता है. मुझे अपनी बेटी पर भी गर्व है जो योग का काफी समय से अभ्यास कर रही है. मैं उसकी वजह से योग को और अच्छे से समझ पाया हूं.


योगी से लेकर राष्ट्रपति मुर्मू तक का दिखा अलग अंदाज


हर साल 21 जून का दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर देशभर में तमाम वीवीआईपी लोग योग करते नजर आए. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में योग किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर के यशवंत स्टेडियम में योग किया. गडकरी के साथ कार्यक्रम में बच्चे भी शामिल हुए. दिल्ली में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया. बिरला ने अन्य लोगों के साथ नई दिल्ली में संसद भवन में योग किया.


केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने अन्य लोगों के साथ नई दिल्ली में एम्स में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया. उन्होंने कहा कि दुनिया में योग के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है. दुनिया में कहीं भी योग होता है तो योग करने वाले लोगों के मन में हिंदुस्तान का नाम आता है क्योंकि यह हमारी विरासत है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में योग किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग हमारी विरासत है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी योग अभ्यास किया.केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नोएडा में योग किया. उन्होंने कहा, हमारी आर्थिक संभावनाओं के पुनरुत्थान को देखना सभी भारतीयों के लिए न सिर्फ गर्व की बात है, बल्कि भारत का अब सांस्कृतिक रूप से दुनिया भर में प्रभाव भी है. दुनिया न सिर्फ निवेश के अवसरों के लिए बल्कि एक विशाल वैश्विक व्यवस्था के दृष्टिकोण से भी भारत की ओर देखती है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी योग दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में योग किया. साथ ही उन्होंने लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया.केरल के कोच्चि में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार के साथ आईएनएस विक्रांत बोर्ड पर योग किया. उन्होंने कहा कि  आज सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. एक राष्ट्र, एक संस्कृति के रूप में यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि विश्व अब हमारी संस्कृति को स्वीकार कर रहा है और इसे अपना रहा है.

कोलकाता में भी छाया योग का खुमार

pncdesk

By pnc

Related Post