विद्यार्थियों के हवाले आसपास की सफाई, नही शामिल होने वालों के कटेंगे मार्क्स
आरा. हर प्रसाद दास जैन कॉलेज के पीजी भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओं ने कैंपस में साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण का अभियान चलाया. जैन कॉलेज के पीजी भूगोल की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा एवं वृक्षारोपण पर संगोष्ठी का आयोजन भी हुआ. जैन कॉलेज के प्रो डॉ ललित सागर ने कहा कि सभी युवाओं सहित लोगों में स्वच्छता की सोच जगे, इसके लिए जनजागरण कार्यक्रम हो. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान हर जगह, हर संस्था मे चलानी चाहिए. जिससे लोग स्वच्छ एवं स्वस्थ रहें. यदि युवा स्वच्छता के प्रति जागरूक हो जाएं, तो समाज में स्वच्छता का वातावरण बने. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओ को स्वच्छता के लिए हर माह 100 घंटे दें. स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण बचाने हेतु वृक्षारोपण भी किया गया. जैन कॉलेज के छात्र-छात्रा अगर प्रयास करेंगे, तो हमारा कॉलेज स्वच्छ एवं सुंदर बन जाएगा पीजी भूगोल विभाग के सहायक प्रो०नरेन्द्र ने कहा कि स्वच्छता से सीधे हमारा स्वास्थ्य जुड़ा हुआ है. इस अभियान में भूगोल विभाग के 75 छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
इसका नेतृत्व डॉ प्रो० ललित सागर ने कहा कि पीजी के नये सेलेबस च्वाइंस बेस्ड स्टूडेंट क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के नियमों के अनुसार पीजी सेमेस्टर वन के पांचवे पेपर में अतिरिक्त पाठ्यक्रम कार्य करना है. इसमें आस-पास के वातावरण को साफ करने का दायित्व विद्यार्थियों को दिया गया है. यह कार्य भी एक परीक्षा की तरह है. यह परीक्षा 15 अंक होता है. इसमें शामिल नही होने पर विद्यार्थियों के फाइनल रिजल्ट में मार्क्स में कटौती की जाएगी. मौके पर देव शर्मा,एम०एम०जोशी विशाल कुमार,हिमांशु कुमार, किरण कुमारी,निशु कुमारी, विवेक राज,पवन कुमार,नारायण कुमार,अनिल कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इस स्वच्छता अभियान के तहत भाग लिया.
आरा से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट