कहलगांव में एक माह का बटेश्वर धाम महोत्सव संपन्न
भागलपुर, 20 अगस्त. भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल के उत्तर वाहिनी गंगा तट पर स्थित बाबा बटेश्वर नाथ की पूजा-आराधना के लिए पूरे सावन मास में भक्तों- श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. इस अवधि में एक ओर जहां यहां रोज अच्छी-खासी संख्या में भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया वहीं दूसरी तरफ काशी के विद्वान पंडितों द्वारा वहां की तर्ज पर यहां प्रतिदिन संध्या में गंगा महाआरती तथा बाल व्यास वेदांत जी का तीन दिवसीय सीता-राम कथा वाचन आकर्षण का केंद्र बने रहे.
बाबा बटेश्वर नाथ महोत्सव का आयोजक केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ ने किया था. महोत्सव की शुरुआत केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान की सपत्नी अनुराधा खेतान के साथ बाबा बटेश्वर नाथ के पूजन,अखंड संकीर्तन के साथ पंडित डॉ मनोज शास्त्री के वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ हुई. महोत्सव का उद्घाटन जिप अध्यक्ष मिथुन यादव, अधिवक्ता राजेश तिवारी,डिप्टी मेयर डॉ सलाउद्दीन,जदयू नेता शुभानन्द मुकेश , चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के लालू शर्मा, आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मंच संचालन भगवती शरण पांडे ने किया. अतिथियों ने केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष और संस्था को पिछले कई वर्षों से व्यक्तिगत स्तर पर सफलता पूर्वक इस ऐतिहासिक महोत्सव के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि श्रावणी मेला की तरह इसे आयोजित करना चाहिए.
17 अगस्त से 19 अगस्त तक दस वर्षीय बाल व्यास पं. वेदांतजी का सीताराम कथा वाचन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए विशिष्ट व्यक्तियों को महोत्सव में सम्मानित भी किया गया.
भागलपुर से प्रदीप ओझा भास्कर की रिपोर्ट