कोईलवर. स्थानीय थाना क्षेत्र के काजीचक गांव के समीप सकडडी-जमालपुर पथ पर मरीज यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. जिसमें सवार 30 महिला पुरुष मरीज बाल बाल बच गए. जिनमे कुछ मरीजो को हल्की खरोच आयी है.
मिली जानकारी के अनुसार छपरा के अखण्ड ज्योति अस्पताल छपरा से आरा-छपरा फोरलेन के रास्ते बस से 30 मरीजो को लेकर दिलदारनगर, गाजीपुर वापस जा रहे थे. इसी बीच कोइलवर में जाम के मद्देनजर बस चालक ने जमालपुर-सकड्डी पथ की ओर मोड़ लिया. जिस पथ की चौड़ाई कम है और बारिश का पानी जमा होने के कारण काजीचक गांव के समीप ईट भट्ठा के समीप बस सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई. जिस गड्ढे में बस गिरी उसमे लगभग तीन फीट पानी जमा था. बस के पलटते ही आस पास के स्थानीय लोग दौड़ पड़े. व बस में फंसे वृद्ध मरीजो को निकालने लगे. जिसमे सभी मरीजो को सुरक्षित निकाल लिया गया. मरीजो ने बताया वो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, दिलदारनगर के जो छपरा अखण्ड ज्योति ट्रस्ट में आँख का ऑपरेशन कराने गए थे वे बस से अपने घर लौट रहे थे.
कोईलवर से अमोद कुमार की रिपोर्ट