बोलीं- उनके राष्ट्रपति बनने की उम्मीद तो खास नहीं
भाजपा के पास बहुमत, उनका कैंडिडेट अच्छा है
एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है तो वहीं विपक्षी दलों ने नरेंद्र मोदी के कट्टर विरोधी कहे जाने वाले यशवंत सिन्हा को अपना प्रत्याशी बनाया है. फिलहाल संख्या बल के आधार पर देखें तो यशवंत सिन्हा के राष्ट्रपति बनने की उम्मीद कम है. वहीं यशवंत सिन्हा की पत्नी नीलिमा सिंह ने कहा कि मेरे पति को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने से खुशी तो है लेकिन मुश्किल भी है. उन्होंने कहा कि मेरे पति साफ बोलने वाले लोगों में से हैं. उन्हें जो ठीक लगता है वहीं करते हैं. उनका कैरेक्टर मजबूत है.
नीलिमा सिंह ने कहा कि यशवंत सिन्हा के पास उनका आत्मविश्वास है. वो गलत कामों को बर्दाश्त नहीं करते हैं. इसलिए वो कभी-कभी अधिक बोल जाते हैं, ज्यादा स्पष्ट बोल जाते हैं. वहीं यशवंत सिन्हा के राष्ट्रपति चुनाव जीतने की उम्मीद पर नीलिमा सिंह ने कहा कि जीतने की उम्मीद तो कोई खास नहीं है. क्योंकि बहुमत भाजपा के पास है और उम्मीदवार भी उन्होंने अच्छा चुना है. ऐसे में कोई खास उम्मीद तो नहीं है लेकिन फिर भी देखते हैं क्या होता है.
PNCDESK