प्राधिकरण के पेवेलियन में अब नई तकनीक के सहारे मिलेगी आपदा से बचाव की जानकारी
सीएचआरपी- इंडिया हैदराबाद से सहयोग से लोगों को मिल रही है 360 डिग्री विजुअल
सोनपुर मेला 2023 में बिहार राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के पैवेलियन में ए.आर./ वी.आर. स्टॉल का शुभारंभ किया गया है। आपदा से बचाव के अगली कड़ी के रूप में सोनपुर मेले में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा ए.आर./ वी.आर. प्रशिक्षण मॉड्यूल और वीआर प्रशिक्षण अनुभवों के प्रमुख विशेषताओं के साथ आपदा से बचाव के तरीके को बताने के लिए सोमवार को पैवेलियन में ए.आर./ वी.आर. स्टॉल का शुभारंभ किया गया.
सीएचआरपी इंडिया हैदराबाद वर्चुअल रियलिटी (वी.आर.) तकनीक आभासी रूप में लोगों को वास्तविक घटनाओं से जुड़े वातावरण को निर्मित करता है, जिसे सहभागी रूप से घटना से बचाव के लिए आपको निर्णय लेकर क्रियाकलाप करने होते हैं.यह तकनीक मेला में आए लोगों को बेहद आकर्षित कर रहा है. 360 डिग्री में वी.आर. (वर्चुअल रियलिटी) से आग बुझाने, भूकंप के दौरान बचने, सड़क सुरक्षा, बाढ़ जैसी आपदाओं को देख और सीख कर लोग जागरूक हो सकेंगे. ए.आर./ वी.आर. मॉड्यूल का उपयोग छात्रों और मेला देखने आ रहे लोगों के बीच आपदा से बचाव के प्रशिक्षण के तौर पर किया जा रहा है.इस नई तकनीक से लोग जुड़ेंगे और जानकारी लेंगे। आपदा के समय सही निर्णय लेकर स्वयं एवं दूसरों को सुरक्षित रख सकेंगे.
प्राधिकरण के पेवेलियन में एसडीआरएफ, युगांतर, उत्कर्ष एक पहल, नागरिक सुरक्षा, भूकम्प सुरक्षा, अग्नि शमन, एन.सी.सी. उड़ान एवं कैरिटास इंडिया के स्टॉल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
ज्ञात हो की प्राधिकरण के सहयोग से विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर आपदा बचाव की जानकारी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. गतिविधि संस्था ने कठपुतली के जरिए अगलगी, वज्रपात, सड़क सुरक्षा और शीतलहर से बचाव हेतु जनजागरूकता किया जा रहा है. पेवेलियन में एन.सी.सी. उड़ान द्वारा मंचीय प्रस्तुति के दौरान दर्शक दीर्घा में आए लोगों को आपातकालीन सी.पी.आर. को बताते हुए मॉक ड्रिल का सहभागी बनाया गया.फायर क्रोलिंग, पिक ऑन बैक, पिक ऑन बैक रिवर्श के जरिये आपातकालीन समय में लोगों को कैसे बचाया जाए इसकी जानकारी दी गई.
राज्य अंग एवं उत्तक प्रत्यारोपण संगठन द्वारा लोगों को अंगों के प्रत्यारोपण सम्बंधित जानकारी मुहैया कराई जा रही है. बच्चे बाइस्कोप से आपदा बचाव की जानकारी ले रहे हैं तो बड़े पपेट शो और अन्य माध्यमों से. एसडीआरएफ ने नाट्य माध्यम से सर्पदंश से बचाव के लिए लोगों को जानकारी दी जा रही है.सिविल डिफेंस ने घरेलू सामग्री से कैसे स्ट्रेचर बनाए तथा बिहार अग्निशमन सेवा ने एलपीजी सिलेंडर में आग लगने पर कैसे बुझाए इसकी जानकारी दी.
मेला क्षेत्र में नाट्य दल घूम-घूम कर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को आपदा में सुरक्षित रहने का संदेश दे रहा है. स्वयंसेवी संस्था युगांतर की ओर से लगाए गए स्टॉल पर मुकरी प्रतियोगिता आयोजित की गई इसमें लोगों ने खासी दिलचस्पी दिखाई. प्राधिकरण के पेवेलियन में उत्कर्ष एक पहल के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी प्रदान की जा रही है,कैरिटास इंडिया की ओर से घरेलू सामग्री से बिजली तड़ित चालक निर्माण एवं वज्रपात से बचाव का संदेश लोगों को दिया जा रहा है.
pncdesk