राफेल से भी 2 पीढ़ी आगे का है विमान,किसी भी रडार की पकड़ से है बाहर
विश्व में किसी भी देश तक पहुँच सकता है यह लड़ाकू विमान
दुनिया का सबसे एडवांस लड़ाकू एयरक्राफ्ट बी-21 रेडर लॉन्च हो गया है. ये अमेरिकी एयरफोर्स के बेड़े में शामिल हुआ. नए साल की शुरुआत में ये तबाही मचाने के लिए तैनात हो जाएगा.बी -21 रेडर फ्रांस के राफेल से भी 2 जनरेशन एडवांस है. राफेल 4.5 जनरेशन का है, जबकि बी-21 6ठवें जनरेशन का एयरक्राफ्ट है. अमेरिकी एयरफोर्स में शामिल होते ही दुनिया भर में इसके स्पेसिफिकेशन की चर्चा हो रही है. अमेरिकी एयरक्राफ्ट बी -1, बी -2 ग्रुप के अपडेटेड बॉम्बर एयरक्राफ्ट होने की वजह से इसका नाम ‘बी’ से शुरू हुआ है. ‘नॉर्थ्रॉप ग्रूमैन’ कंपनी के मुताबिक एयरक्राफ्ट के नाम में ‘रेडर’ जोड़े जाने का सेकंड वर्ल्ड वॉर से कनेक्शन है.
दरअसल, 18 अप्रैल 1942 को अमेरिकी एयरफोर्स के कर्नल जिमी डूलटिटल ने 80 साथियों के साथ जापानी द्वीप पर हमला किया था. पर्ल हार्बर में किए गए हमले का बदला लेने के लिए अमेरिका ने अब तक का सबसे बड़ा और खतरनाक हवाई हमला किया था. हमला करने वाले इस जत्थे को ‘डूलटिटल रेडर्स’ के नाम से जाना गया. एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी ने इन लड़ाकों को सम्मान देते हुए इसका नाम बी-21 रेडर रखा है.
PNCDESK