महात्मा गांधी को वर्ल्ड लीडर्स ने किया नमन




राष्ट्रपिता की समाधि पर राष्ट्राध्यक्षों की लगी कतार

जी 20 समिट का रविवार को दूसरा दिन है. पहले दिन ही नई दिल्ली घोषणा पत्र पर सहमति बनने से इतिहास रच गया है. इस बार का G-20 समिट, अब तक का सबसे सफल समिट भी बन गया है. इसमें पिछले समिट की तुलना में सबसे ज्यादा काम हुआ है. दूसरे दिन समिट का तीसरा सत्र ‘वन फ्यूचर’ आयोजित किया जाएगा. ये प्रोग्राम भारत मंडपम में होगा.
राजघाट पर जी-20 के मेहमानों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.राजघाट पर जी-20 के मेहमानों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

आज जी 20 समिट का दूसरा दिन है. भारत आज ब्राजील को 2024 में जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपेगा. दिल्ली में मौजूद दुनिया के बड़े नेता सुबह महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पहुंच रहे हैं. वहां सभी नेता पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. सुबह 10 बजे के बाद जी 20 समिट का तीसरा और आखिरी सेशन (वन फ्यूचर) शुरू होगा. ब्रिट्रेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे।
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो,यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने दिल्ली के राजघाट पहुंच चुके हैं
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने ये G20 नेता भी पहुंचे राजघाट


स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ
ओमान के उप प्रधानमंत्री असद बिन तारिक बिन तैमूर अल सैद
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज
कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी
नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़

PNCDESK

By pnc

Related Post