वर्ल्ड हैंड वाशिंग डे पर डीएम और डीडीसी ने दिया साफ सफाई का संदेश
डीएम राजीव रौशन ने इस अवसर पर मानव जीवन में हाथ की साफ-सफाई के महत्व को रेखांकित किया
बोले -सभी परिवारों में ये आहट सुनाई दे
दरभंगा समाहरणालय परिसर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की ओर से विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन किया गया.जिला जल एवं स्वच्छता समिति के इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक श्याम कुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान का मकसद हाथ को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक बनाना है. अभियान में हाथ को साबुन से अच्छी तरीके से धोने की विधि बताई जा रही है.
उन्होंने कहा कि हाथ धोने के लिए हैंडवाश/साबुन लगाकर पहले दोनों हाथों को रगड़े फिर हथेलियों को पलट कर रगड़े, उसके बाद उंगलियों के बीच में रगड़े फिर उंगलियों के सतह के पीछे साफ करें, अंगूठे की सतह को रगड़े एवं नाखूनों को साफ करें. इस प्रक्रिया में कम से कम 20 सेकंड तक हाथ पर हैंडवाश/साबुन का झाग रहना चाहिए, इसके बाद पानी से अच्छी तरह हाथ को धोएं. कार्यक्रम में शरीक हुए डीएम राजीव रौशन ने इस अवसर पर मानव जीवन में हाथ की साफ-सफाई के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड हैंड वाशिंग डे (विश्व हाथ धुलाई दिवस) केवल एक दिवस नहीं बल्कि सही प्रकार से सही जीवन जीने की कला को दोहराने का समय है. डीएम ने जोर दिया कि ये सरकारी कार्यक्रम बन कर न रह जाए. बल्कि सभी परिवारों में ये आहट सुनाई दे.
डीएम ने कहा कि विद्यालय/ऑंगनबाड़ी केंद्र की इसमें बड़ी भूमिका होगी. पंचायती राज संस्थान और इस तरह के जितने भी संस्थान है, वे अभियान को गति दें. यह कार्यक्रम देखने में बहुत छोटा लगता है, लेकिन इसके परिणाम दूरगामी होंगे और इसका प्रभाव व्यापक होगा. डीएम ने याद दिलाया कि कोविड-19 वायरस के आक्रमण के समय सबसे ज्यादा जोर हाथ धोने पर दिया गया और उस समय जब इस वायरस का कोई इलाज नहीं था, तब ये कारगर साबित हुआ.उन्होंने कहा कि यदि हम सही तरीके से साबुन से 20 सेकंड तक हाथ धोते हैं, सैनिटाइजर,जिसमें 70 प्रतिशत से अधिक अल्कोहल रहता है, का इस्तेमाल करते हैं तो हम उस वायरस के प्रभाव को रोक सकते हैं. एक तरह से यह सही जीवन जीने की आदत है, जिसका संदेश देना जरूरी है.
मौके पर संकल्प लिया गया कि कीटाणुओं के संचार को रोकने एवं खुद को स्वस्थ रखने के लिए अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन और पानी से साफ रखेंगे. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीआरडीए निदेशक गणेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, वरीय पदाधिकारी ललित राही एवं सभी पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.
संजय मिश्र ,दरभंगा