उपेंद्र कुशवाहा के हाथ मजबूत करने बूथ स्तर को करें सशक्त
एनडीए को सबल बनाने पर हो नजर
राष्ट्रीय लोक जनता दल की प्रखंड कार्यकारणी की बैठक बुधवार को कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के हिरणी पंचायत में हुई. जिलाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान ने इसकी अध्यक्षता की. बैठक में जिला कमिटी के पदाधिकारी और कई प्रखंड अध्यक्षों ने भाग लिया.बैठक में सर्वसम्मति से हरेराम राय को कुशेश्वरस्थान का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. उन्हें निर्देश दिया गया कि अगले 15 दिनों के अंदर पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड कमिटी बनाकर जिलाध्यक्ष को सौंपे. इस दौरान मौजूद सभी प्रखंड अध्यक्ष को जल्द बूथ कमिटी बनाने का निर्देश दिया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए रालोजद के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान ने कहा कि अगले 15 दिनों के अंदर सभी प्रखंड अध्यक्ष पंचायत कमिटी के साथ साथ बूथ कमिटी का भी निर्माण कर लें. जिला सम्मेलन से पहले संगठन मजबूती के काम पूरा कर लें. उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व से जल्द ही जिला सम्मेलन की तिथि निश्चित होने के बाद बड़े स्तर पर जिला सम्मेलन आयोजित की जाएगी.
पासवान ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 एवं विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता एक्शन मोड में काम करें. जब तक जमीनी स्तर पर राष्ट्रीय लोक जनता दल मजबूत नहीं होगा हम एनडीए गठबंधन को मजबूत नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि गांव पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर जो भी जनसमस्या है उन समस्याओं को लेकर पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर चरणबाद तरीके से आंदोलन किया जाए. जिला स्तरीय समस्या आने पर जिला स्तर पर भी सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. दरभंगा जिला के हर गांव टोले तक राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का संदेश पहुँचाया जाय एवं पार्टी के उद्देश्य को जनता तक पहुंचाएं.
इस अवसर पर जिला महासचिव राजा पासवान, जिला उपाध्यक्ष गंगा यादव, जिला सचिव महेंद्र पोद्दार, बच्ची लाल पासवान, उमेश राय, श्रवण चौधरी, रमेश राय, दिनेश चौपाल, रामानंद झा,सुरेश राय, लक्ष्मी पासवान, संजय पासवान, रामदेव पासवान, चंदन कुमार राय, लालटून पासवान, बालेश्वर राय, मोहन राय, महावीर राय समेत अन्य भी मौजूद थे.
संजय मिश्र ,दरभंगा