नारी शक्ति ही सृष्टि का आधार है. मातृशक्तियों को अपने समाज के प्रति बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए-नूतन सिन्हा
नवरात्र के पहले उत्सव में महिलाओं ने किया जम कर डांडिया नृत्य
गरबा करने से मां दुर्गा को याद करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है
पटना : शारदीय नवरात्रा की सुगबुगाहट के साथ ही राजधानी में डांडिया कार्यक्रम धूम भी सुनायी देने लगी है. यहां के कई संस्थानों की ओर से डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को सखियां ग्रुप के तत्वावधान में ‘डांडिया नाईट’ कार्यक्रम होटल अप्सरा में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी गीता जैन, दिव्यानी मुखर्जी, शालिनी सिन्हा और धर्मशीला ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.
‘डांडिया नाईट’ कार्यक्रम के सजधज कर आयी महिलाओं ने खूब जलवे बिखेरे. हो सबसे से बड़ा तेरा धाम, मां शेरोवाली…सहित गरबा के कई गीतों पर सैकड़ों महिलाओं ने डांडिया खेला. डिजानर साड़िया, लहंगा-चुन्नी,राजस्थानी ड्रेस सहित पारम्पारिक वेशभूषा में एक साथ सैकड़ों महिलाओं के डांडिया की खनक, चुड़ी की झनझन और पायलों की झमझम से मानो होटल अप्सरा गूंज उठा. इन दृश्यों को देख वहा मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गये.
कार्यक्रम की संयोजक एवं पतंजलि योगपीठ की जिला प्रभारी नूतन सिन्हा ने डांडिया कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए कहा कि गरबा करने से मां दुर्गा को याद करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. इस तरह के आयोजन से महिलाओं में जागृति और एकता के सूत्र में पिरोये रखने का संदेश जाता है. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति ही सृष्टि का आधार है. मातृशक्तियों को अपने समाज के प्रति बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने कहा डांडिया का आयोजन सिर्फ नाचने गाने तक सीमित नहीं होता है बल्कि सामाजिक गतिविधियों से लोगों से मुलाकातें होती हैं. नई नई योजनायें बनती है और फिर हम उन योजनाओं पर काम करते हैं. अभी से सिर्फ डंडिया नृत्य से ही हमारा मन और शरीर देवी दुर्गा की भक्ति में झूम उठता है.
कार्यक्रम में शिरकत कर रही शालिनी सिन्हा ने कहा कि हम ऐसे आयोजनों से एक दूसरे के साथ नृत्य कर अपना टैलेंट भी दिखाते हैं. इस आयोजन में महिलाओं के साथ युवा और बच्चों ने भी खूब मस्ती की. डांडिया कार्यक्रम में कल्याणी चौधरी, शालिनी सिन्हा, श्वेता सुमन, दिवयानी मुखर्जी, श्वेता बॉबी, शीला सिन्हा, पिंकी गुप्ता, गुड्डी सिंह, रूपम, आरती, रेनू, किरण कुमारी ,सुरभि, आशा, गुड्डी सिंह, रंजू, शकुंतला, शशि, बेबी, सुमन, डिंपल, अंजना, मधु, नेहा और सुनन्दा केशरी मुख्य रूप से शामिल हुई.
रवीन्द्र भारती,पटना