महिलाओं को महिलाएं ही करती है प्रताड़ित

By Nikhil Dec 28, 2018

आरा | जिले के गड़हनी प्रखंड के सहँगी मध्य विद्यालय के कैम्पस में कल महिला सशक्तिकरण एवं किशोर अपराध पर विचार गोष्ठी को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन भोजपुर महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने की. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा समिति के अध्यक्ष अर्चना देवी एवं संचालन प्रधानाध्यापक नंद जी सिंह ने किया. सभी अतिथियों को फूल माला एवं मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि में महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, बाल कल्याण पदाधिकारी डॉ० सुनीता सिंह, भोजपुर परियोजना पदाधिकारी अनुपमा श्रीवास्तव प्रमुख थी.

संबोधित करते हुए महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि हम भी इस जिला के बेटी है, महिलाओं को महिलाएं ही प्रताडित करती है. वर्ष 2018 में किशोरियो के साथ सबसे ज्यादा अपराध हुआ हैं. हम यह नही कहेंगे कि हम कहीं सुरक्षित है, हम सभी को सशक्तिकरण जरूरी हैं. हम सभी के अभिभावकों को बेटे जैसे ही आजादी देनी पड़ेगी, तब हम समाज मे आगे आएंगे. अंदर से हम सभी मजबूत तो है लेकिन कमजोर बनाया गया हैं. “केकर औकात बा कि हमारा ओरे देखी, आंख निकाल लेम टेकुरी से” यह भोजपुरी शब्द हमें और मजबूती प्रदान करता है. हमारे समाज मे बेटी व बहुओ को यह बात समझना होगा लेकिन आज के समय मे हमारी बेटी बेटी है,और बहू दूसरे की बेटी है – यह सोच बदल कर सभी महिलाओं को सम्मान देना होगा. संबोधन में सुनीता ने कहा कि हम सभी के पास इंसान को परखने के नजरिया है. यदि अभिवावक हमें आजादी दे तो हम महिलाए औकात दिखा देंगी. वही गुणवत्ता शिक्षा के विजय ने उपस्थित बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के कई टिप्स दिए. अनुपमा ने हिंसा की बात कर छात्राओं का दिल जीत लिया. घरेलू हिंसा,आर्थिक हिंसा,शारीरिक हिंसा सहित अनेक बाते कही. साथ ही सशक्तिकरण होना मेरा कर्तब्य हैं.
वही पंचायत के मुखिया अरुण सिंह ने अपने गाँव के बेटियो को निडर हो कर शिक्षा ग्रहण करने का सलाह दिया. साथ उन्होंने बताया कि लड़कियां अपने आप को कमजोर समझ कर पंखे पर झूल जाती है जो एक समाज की बुराई है. इस मौके पर महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, बाल कल्याण पदाधिकारी डॉ० सुनीता सिंह, परियोजना पदाधिकारी अनुपमा श्रीवास्तव, मुखिया अरुण सिंह, संकुल समन्वयक अभिनव प्रकाश, प्रधानाचार्य नंद जी सिंह, शिक्षा समिति से अर्चना देवी, किरण देवी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका, छात्र-छात्राएं एवं गांव के सैकड़ो लोग मौजूद थे.




गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

By Nikhil

Related Post