4 लाख नियोजित शिक्षक जाएंगे 17 फरवरी से हड़ताल पर
पटना, 28 जनवरी. बिहार के करीब 400000 नियोजित शिक्षक 17 फरवरी 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. सोमवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की आम बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी 17 फरवरी से बिहार के सभी शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. साथ ही साथ 11 सदस्य कोर कमेटी का भी गठन किया गया है जिसने ब्रजनंदन शर्मा, प्रदीप कुमार पप्पू, पूरण कुमार, आनंद कौशल सिंह, बंशीधर बृजवासी, राजू सिंह, शिवेंद्र पाठक ,मार्कंडेय पाठक ,चौधरी ,किशोर कुमार और प्रदीप राय है यह कोर कमेटी किसी भी प्रकार की वार्ता ने सभी कोर कमेटी के सदस्य एक साथ बैठक करेंगे.
कोर कमिटी ने यह लिया निर्णय:
1 – कोई भी पत्रकार कोर कमेटी के हस्ताक्षर से होगा.
2 – किसी भी प्रकार के वार्ता में कोर कमेटी के सभी सदस्य एक साथ जाएंगे, कोई भी संगठन अलग-अलग नहीं जाएगा.
3 – कोई भी निर्णय अध्यक्ष मंडल के सहमति से लिया जाएगा. समन्वय समिति के सभी संगठन के सदस्य अध्यक्ष मंडल के सदस्य होंगे.
4 – कोई भी व्यक्ति अध्यक्ष पद का इस्तेमाल नहीं करेंगे किसी भी एकल हस्ताक्षर से ज्ञापन पत्राचार और बयान नहीं दिया जाएगा.
5 – शब्रजनंदन शर्मा पूर्ववत संयोजक के पद पर रहेंगे.
6 – सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 17 फरवरी 2020 दिन सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाए।हड़ताल अवधि में शिक्षक परीक्षा मूल्यांकन, बीएलओ, जनगणना आदि कोई भी काम नहीं करेंगे.
7 – किसी भी संगठन के पद धारक यदि उपर्युक्त कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे उन पर संगठन द्वारा कार्रवाई किया जाएगा.
पटना से राजेश कुमार की रिपोर्ट