BJP संविधान का हत्यारा-गुलाम नबी आजाद
आज़ाद भारत के लिए आज का दिन “काला दिन”- HAM
पटना, 5 अगस्त. धारा 370 संशोधन विधेयक पर तरह तरह की प्रतिक्रियाये मिल रही हैं. जहाँ आम जनता में खुशी की लहर है वही विपक्षियों के चेहरे गुस्से से लाल है. राजनीति से जुड़े विपक्षियों में खासा नाराजगी है इस विधेयक को लेकर. कोई आज के दिन को ही काला दिवस घोषित कर रहा है तो कोई बीजेपी को कानून का हत्यारा. राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अनुच्छेद 370 के तहत ही जम्मू कश्मीर को भारत के साथ जोड़ा गया था और इसके पीछे लाखों लोगों ने कुर्बानियां दी है. उन्होंने कहा कि हजारों नेताओं ने अपने नेता और कार्यकर्ता खो दिए हैं. आजाद ने कहा कि 1947 से हजारों आम नागरिकों की जान गई हैं. जम्मू कश्मीर को भारत के साथ रखने के लिए हजारों बलिदान हुए हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोग हर हालत में भारत के साथ खड़े रहे. आजाद ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है और यह कोई आम बात नहीं है.
उन्होंने कहा कि मैं इस कानून का कड़े शब्दों में विरोध करता हूं और हम भारत के संविधान की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे लेकिन हम उस एक्ट का विरोध करते हैं जो हिन्दुस्तान के संविधान को जलाते हैं. बीजेपी ने इसी संविधान की हत्या की है.
वही इस विधेयक पर हिन्दूस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि आज़ाद भारत के लिए आज का दिन काला दिन माना जाएगा. देश की एकता और अखंडता से खेल रही है मोदी सरकार. रिजवान ने कहा कि सरकार इस बिल पर पुनर्विचार करें. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस मामले पर अपना स्टैंड साफ़ करें और विपक्ष की मदद करें. रिजवान ने कहा कि हम सब मिलकर इस तुगलकी फ़ैसले का विरोध करेंगें.
पटना नाउ डेस्क