केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने किया आरा-सासाराम रेलखंड का विधुतीकरण एवं आरा जंक्शन सहित चार स्टेशनों पर उपरिगामी पैदल पुलों का शिलान्यास
आरा जंक्शन परिसर में आयोजित समारोह में रेलमंत्री का जोरदार अभिनंदन हुआ. शिलान्यास समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री व स्थानीय सांसद आर के सिंह भी उपस्थित थे. इसके अलावा सासाराम के सांसद छेदी पासवान और अगिआंव विधायक प्रभुनाथ राम भी उपस्थित थे. आरा आने से पूर्व राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रेलमंत्री ने बिहार में रेलवे की उपलब्धियों पर “बिहार बुकलेट” भी जारी किया. रेलमंत्री जैसे ही सम्बोधन के लिए मंच पर आएं उपस्थित हजारों की भीड़ ने रेल मंत्री के स्वागत में खड़े होकर उनका जोरदार अभिवादन किया. अपने जोरदार अभिवादन से अभिभूत रेल मंत्री कुछ देर के लिए शांत खड़े भावुक हो गए और उन्होंने वीर कुंवर सिंह की धरती आरा को वीरों की धरती कहते हुए नमन किया.
क्या थी रेल मंत्री की शिकायत ?
उन्होंने चुटीले अंदाज में लोगों से कहा कि मैं आप लोगों के बीच 4 लोगों की शिकायत करने आया हूं उन्होंने मंच पर बैठे अतिथियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन लोगों ने मेरा जीना हराम कर दिया है. ये लोग जब भी मेरे ऑफिस में आते हैं कई सारी योजनाओं को साथ में लेकर आते हैं. मैंने सोचा था ऊर्जा मंत्री बनने के बाद आर के सिंह कम से कम जान छोड़ देंगे, लेकिन ऊर्जा मंत्री बनने के बाद भी वे जान नही छोड़ते.
शाहाबाद क्षेत्र के लिए उनका निरंतर विकास का प्रयास रहता है चाहे वह ऊर्जा क्षेत्र में हो या रेल के लिए कोई परियोजना. पटना के बाद आरा स्टेशन पर आयोजित इस समारोह में रेलमंत्री ने आर के सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सांसद महोदय स्थानीय रेल के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील हैं. रेल परियोजना के बारे में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार विधुतीकरण का कार्य पूरा हो जाने पर आप सभी को बहुत ही लाभ होने वाला है.तेज गति से ट्रेनों का परिचालन तो होगा ही पर्यावरण के संरक्षण के दिशा में भी बल मिलेगा. अगले साल इलाहाबाद में होने वाले कुम्भ के लिए रेलमंत्री ने सांसद के आग्रह को स्वीकार करते हुए आरा स्टेशन पर हावड़ा-हरिद्वार सुपरफास्ट(कुम्भ एक्सप्रेस) ट्रेन का ठहराव तत्काल प्रभाव से करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि आरा को आदर्श स्टेशन बनाया जाएगा.
बिहारी युवकों की खुले कंठ से की प्रशंसा
रेल मंत्री ने अपने आरा आगमन के दौरान बिहारी छात्रों की खुले कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि रेलवे में उनका सर्वाधिक योगदान है. लाखों की संख्या में बिहारी छात्र लोको पायलट सहित कई अन्य पदों पर रेलवे में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोको पायलट सहित तकनीकि पदों की संख्या अब 60,000 बढ़ाकर की गई है.साथ ही कहा कि अगले साल सितंबर में होने वाली परीक्षा में एक लाख नए पदों का सृजन ग्रुप D के लिए किया गया है.
भाजपा नेता पूनम महाजन के वक्तव्य को याद करते हुए उन्होंने कहा कि ” ये तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है.
वहीं दूसरी ओर मंच से जनता को संबोधित करते हुए आर के सिंह ने कहा कि आरा से पटना जाने के क्रम में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. एक ही सवारी गाड़ी होने के कारण यात्रियों को बैठने में काफी दिक्कत होती थी. उन्होंने रेल मंत्री से कहा कि दो जगहों पर ROB जमीरा और बनाही की अभी भी जरूरत है. कुछ विशेष रेलगाड़ियों के आरा स्टेशन पर ठहराव की भी उन्होंने मांग दुहरायी.
आरा सासाराम रेलखंड पर नगरी और कसाप को स्टेशन का दर्जा देने की मांग की. साथ ही सासाराम सांसद छेदी पासवान की मांग जिसमें आरा से भभुआ नई रेल लाइन का प्रस्ताव है उसको भी जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का अनुरोध किया अंत में सांसद ने भारत सरकार की किए जा रहे हैं बिहार में विशेष पैकेज के तहत कार्यों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. इस दौरान कई संगठनों द्वारा रेल मंत्री और स्थानीय सांसद आर के सिंह को ज्ञापन भी दिया गया. कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक और अन्य अधिकारियों ने सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का संकल्प लिया.
आरा से ओ पी पांडेय और रवि प्रकाश सूरज की रिपोर्ट
फ़ोटो: मोहित कुमार