बड़े प्रतिष्ठानो का बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में खुलना विकास का प्रमाण : उपमुख्यमंत्री

आरा,3 जून(ओ पी पांडेय). सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का शुक्रवार को अपने प्रभार क्षेत्र आरा में आगमन हुआ जहाँ उन्हें चांदी के मुकुट से सम्मानित किया गया. यह मुकुट उन्हें सोनू राय ने भेंट स्वरूप उनके सम्मान में दिया. तेजस्वी यादव सोनू राय के नए होटल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. होटल के उद्घाटन से पूर्व उन्होंने शहर में प्रवेह करते ही शिवगज सड़क का भी शिलान्यास किया.




डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शुक्रवार को समृद्धि होटल सह कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के लिए शहर के मीरगंज मुहल्ले पहुंचे थे जो बांसटाल में स्थित हैं. उद्घाटन के इस मौके पर उन्होंने कहा की बड़े प्रतिष्ठानो का बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में खुलना विकास का प्रमाण है. ऐसे प्रतिष्ठानों के खुलने से आरा आने वाले दूरदराज के लोगों को काफी सुविधा होगी.

कौन हैं सोनू राय

सोनू राय पूर्व MLC लाल दास राय के पुत्र हैं. अपने पिता की तरह समाजिक गतिविधियों में उनका भी बढ़चढ़ कर भागेदारी देखने को मिलती है. मृदुभाषी, सरल व्यक्तित्व और लोगों के बीच अपने व्यवहार से लोकप्रिय सोनू राय पैतृक सम्पति से भी काफी समृद्ध हैं. उन्होंने व्यवसायिक रूप से नए जमाने अनुरूप होटल समृद्धि का निर्माण किया है. उनके इस जी प्लस फोर होटल सह कम्प्लेक्स में वातानुकूलित रुम के साथ-साथ, विवाह उत्सव, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट और शापिंग मॉल की सुविधा उपलब्ध है. रेस्टोरेंट में विभिन्न तरह के लजीज व्यंजन के साथ स्विमिंग पूल में गर्मियों में लोग ठंड का आंनद उठाएंगे.

होटल के इस भव्य उद्घाटन के मौके पर कई विशिष्ट अतिथियों का आगमन भी हुआ. जिसमे कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, श्रम मंत्री सुरेंद्र राम समेत अन्य लोगों ने अपना वक्तव्य भी दिया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, पूर्व विधान पार्षद लालदास राय, पूर्व राज्यमंत्री (नगर विकास) उदित राय, जदयू नेता विजेंद्र यादव, छपरा जिले के मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रामानंद राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे. शहर के कई VIP चेहरे भी इस मौके पर देखे गए.

Related Post