साप्ताहिक राशिफल (25.12.2017 सोमवार से 31.12.2017 रविवार)
इस सप्ताह बुध आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं और हाल ही में वक्री से मार्गी हुए हैं, जिसके प्रभाव के चलते आपको नाम व शौहरत की प्राप्ति हो सकती है, साथ ही वित्तीय लाभ होने के योग भी बन रहे हैं। विरोधियों को परास्त करने में कामयाब होगें। व्यावसायिक स्तर पर आपके कार्यों की सराहनाएं हो सकती हैं। साथ ही सूर्य के नवम् भाव में प्रभाव के चलते आपके लिए अच्छा वक्त साबित हो सकता है, जिससे व्यावसायिक जीवन में सकारात्मक बदलाव दिखाई देगें। आप अपने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब होंगे। आपकी सेहत ठीक ठाक रहेगी मगर साथ ही सहभागी की सेहत कि चिंता सता सकती है। सूर्य के साथ साथ शुक्र भी आपके नवम घर में गतिमान है, मगर अस्त होने के कारण इसके प्रभाव कम हो जाते हैं मगर फिर भी आपको भाग्य का साथ मिलने की संभावनाएं हैं। दिए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने में अभी वक्त लग सकता है। प्रेम संबन्धों में सौहार्द बना रहेगा, अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं।
सूर्य लगातार आपकी राशि से आठवें घर में गोचररत हैं जिसके प्रभाव से आपको निजी जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसका प्रभाव आपकी वित्तीय स्थिति पर भी पड़ सकता है। अपने व्यावसायिक कार्यों पर ध्यान केन्द्रित करें, सप्ताह के अंत तक परिस्थितियों में सुधार हो सकता है। सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता हैं। सूर्य के साथ साथ शुक्र के भी आठवें भाव में गतिमान होने से भी आपको सेहत संबन्धी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि शुक्र यहां आकर अस्त हो रहा है फिर भी अपनी सेहत का ध्यान रखें और डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लें। व्यावसायिक स्तर पर भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही बुध आपकी राशि से सातवें स्थान पर गोचर कर रहे हैं, जिसके चलते व्यावसायिक जातकों के लिए वक्त अच्छा नहीं रहेगा। वित्तीय हानियों का भी सामना करना पड़ सकता है, और साथ ही खर्चों में वृद्धी हो सकती है। किसी महिला से विवाद हो सकता है इसलिए थोड़ा सचेत रहें।
इस सप्ताह आपकी राशि के स्वामी सूर्य के पांचवे भाव में गोचर करने से आपके मान सम्मान में वृद्धि के योग हैं। विधार्थियों के लिए परिक्षाओं के परिणाम अच्छे रहेगें और उच्च शिक्षा के लिए किए जाने वाले कोर्सों को पूरा करने में सफल रहेगें। अविवाहितों के लिए प्रेम विवाह के योग हैं। सेहत अच्छी रहेगी और मानसिक रुप से भी खुद को मजबूत और खुद को शांतचित और सहज महसूस करेगें। आपकी राशि से पांचवे घर में ही शुक्र अस्त होकर गोचर कर रहे हैं, फिर भी इसके प्रभाव से आपका मान सम्मान बढ सकता है और आप अपने कार्यों पर ध्यान केन्द्रित करने में सफल रह सकते हैं। आपके लिए वित्तीय लाभ के योग बन रहे हैं। मगर इसकी संभावना बहुत निम्न स्तर पर है। बुध के चौथे घर में विचरण करने से आपकी मां की सेहत में सुधार आने साथ ही आपके लिए संपति संबन्धी लाभ के योग हैं। इस दौरान कुछ नए मित्र आपकी जिंदगी में आएगें और आप उनके साथ अच्छा वक्त व्यतीत करेंगें। प्रेम संबन्धों के लिए अच्छा वक्त हो सकता है।
इस सप्ताह राशि स्वामी बुध आपकी राशि से तीसरे भाव में गोचररत हैं जिसके प्रभाव से आपको किसी सगे संबन्धी के कारण घरेलू कलह का सामना करना पड़ सकता है, आपको सहनशीलता से काम लेना होगा। नीजि तौर पर आप खुद को थका हारा और आलसी महसूस करेगें। आपकी राशि से चौथे स्थान पर सूर्य के आने से आपको मां की सेहत संबन्धी चिंता सता सकती हैं। कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन ठीक रहेगा। मित्रों का साथ मिलता रहेगा। निजी जीवन और सेहत अच्छी रहेगी जो आपको खुश रखने के लिए काफी होगी। साथ ही शुक्र आपके चौथे घर में सूर्य के साथ आकर अस्त हो रहे हैं, जिससे हो सकता है आप कोई नया वाहन या मकान खरीदें। घर में किसी मांगलिक कार्य के पूर्ण होने की संभावनाएं बन सकती हैं। शिक्षा के क्षेत्र में ये वक्त अच्छा रह सकता है। अस्त होने के कारण शुक्र के प्रभाव कम रहेंगें इसलिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। नीजि परेशानियों का असर आपके व्यावसायिक जीवन पर भी पड़ सकता है। इसलिए सचेत रहें।
इस सप्ताह आपकी राशि से तीसरे भाव में सूर्य के गोचर करने से आपके लिए वित्तीय लाभ के योग है। शारिरिक रुप से उर्जावान होने के साथ साथ मानसिक रुप से खुद को विचलित महसूस करेंगें। व्यावसायिक स्तर पर कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले अनुभवी लोगों से सलाह अवश्य ले लें। सेहत अच्छी रहेगी और प्रेम संबन्धो में निखार आएगा। इस सप्ताह बुध आपकी राशि से दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं जिसके असर से आपकी मान-मर्यादा बढने के योग बन रहे हैं। साथ ही आपके लिए वित्तीय लाभ के भी योग बन रहे हैं, मगर आप बचत करने में सफल नही रहेंगें, हालांकि किसी पुरानी देनदारी या कर्जे से छुटकारा पा सकते हैं। उच्च शिक्षा के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। राशि के स्वामी शुक्र आपकी राशि से तीसरे भाव में गोचररत है, मगर अस्त होने के कारण उनका प्रभाव कम रहेगा, जिससे आपको छोटे भाई बहनों का प्यार मिलेगा और कोई छोटी मोटी यात्रा की जा सकती है। वित्तीय स्थिति सामान्य रह सकती है। सामाजिक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ सकता है।
इस सप्ताह बुध आपकी राशि में गोचररत है। जिसके प्रभाव से आपको कार्यक्षेत्र में कठिन लक्ष्यों का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही अपने सहकर्मियों से सचेत रहने की जरुरत है, क्योंकि उनके मन में आपके प्रति ईर्ष्या के भाव पैदा हो सकते हैं। इसलिए शांत चित होकर काम करने की कोशिश करें। नीजि जीवन सुखमय रहेगा। वित्तीय स्थिति में भी सुधार होने के योग हैं। साथ ही सूर्य के दूसरे घर में गोचररत होने से रिश्तेदारों के बीच संबन्ध प्रगाढ हो सकते हैं। आपके मित्र आपसे मुलाकात करने आ सकते हैं, जिससे दोस्ती में और मजबूती आएगी। प्रेम संबन्धों में भी प्रगाढता आएगी। सेहत भी ठीक ठाक रहेगी। साथ ही शुक्र भी आपकी राशि से दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं, मगर यहां पर आकर शुक्र अस्त हो रहे हैं इसलिए संभावित है की नई योजनाओं से आपको फायदा पहुंचे और आपके लिए कुछ उल्लास के पल आएं। विधार्थियों के लिए समय अच्छा रह सकता है।
धनु
इस सप्ताह आपकी राशि में सूर्य गोचररत होने के प्रभाव से आपके मन में सकारात्मक विचारों का संचरण होगा। घर में सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहेगा और परिवार के साथ किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। अपनी मैं वाली विचारधारा को त्यागने से आप लोगो को प्रभावित कर सकते हैं। इन दिनों आप रोमांटिक मूड में रहेंगें और जीवन साथी के साथ प्रेम प्रगाढ होगा। साथ ही शुक्र भी सूर्य के साथ आपकी राशि में गोचररत है, अस्त होने से उसका प्रभाव कम हो रहा है, जिससे वक्त में सुधार के लिए आपको इंतजार करना पड़ सकता है। कोई मांगलिक कार्य पूरा होने में भी अभी वक्त लग सकता है। व्यावसायिक रुप से आप अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेगें। कुल मिला कर हर क्षेत्र में ये वक्त आपके हित में रहेगा। उच्च शिक्षा के लिए भी प्रयास कर सकते हैं। आपकी राशि से बाहरवें घर में बुध गोचर कर रहे हैं जिसके प्रभाव के चलते आपके खर्चें बढ सकते हैं, हो सकता है किसी से उधार भी लेना पड़े। भविष्य के लिए योजनाएं बनाने से पहले दिमाग को शांत करें।
इस हफ्ते बुध के आपकी राशि सें ग्यारहवें घर में गोचर करने से आपको भाग्य का साथ मिलेगा व आपके नाम को नई पहचान मिल सकती है, हालांकि आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता भी रहेगी। नई नौकरी या व्यावसाय के अवसर मिल सकते हैं। सेहत के मामले में त्वचा संबन्धी बिमारियों का सामना करना पड़ सकता हैं। इसके साथ ही सूर्य के बाहरवें स्थान पर गोचर करने से आपकी इच्छाशक्ति कमजोर पड़ सकती है जिसका आपके आत्मविश्वास पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है सूर्य के प्रभाव से ही आपको बी.पी. और मानसिक तनावों जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। नीजि जीवन में भी परेशानियां आ सकती हैं, मगर जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। करियर में भी आप सामान्य प्रदर्शन करेंगें। शुक्र भी बाहरवें स्थान पर आकर अस्त हो रहा हैं, जिससे उसके प्रभाव कम हो जाते हैं इसलिए आपके लिए कुछ भी खरीदने या बेचने के लिए उचित वक्त नही होगा। कोई भी कार्य बिना किसी की सहायता के पूरा नही हो पाएगा। वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
आपकी राशि से ग्यारहवें स्थान पर सूर्य के गतिमान होने से आपके आत्मविश्वास बढोतरी हो सकती है। सहभागी का साथ मिलेगा। व्यावसाय को बढाने के बारे में विचार कर सकते हैं ये आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। जीवनसाथी के लिए वक्त अच्छा रहेगा और आपकी सेहत भी ठीक ठाक रहेगी। ग्यारहवें स्थान पर ही सूर्य के साथ गोचर करने से शुक्र अपना प्रभाव खो रहा है फिर भी संभावना है की आप घर के लिए कोई नया सामान खरीद सकते हैं। संपंति संबन्धी मामलों में अभी इंतजार करना पड़ेगा। कोई नया व्यावसाय या उद्यम शुरु करने से पहले विचार कर लें। मीडिया के क्षेत्र में काम करने वालो के लिए ये वक्त अच्छा रहेगा। साथ ही आपकी राशि के दसम भाव में बुध गोचर कर रहे हैं, जिसके चलते ऑफिस में कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, मगर फिर भी आप लक्ष्यों को हासिल करने में कामयाब हो सकते हैं। नौकरी में पदोन्नति और वेतनवृद्धि के योग बन रहे हैं। लंबी यात्रा करने सावधानी बरतें, आप किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
इस सप्ताह बुध आपकी राशि के नवम भाव में विचरण कर रहे हैं जिसके प्रभाव से आपको नीजि जीवन में अप्रत्याशित असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में किसी संपति को लेकर विवाद भी हो सकता है। इन सब के कारण आपका मन विचलित रहेगा और मानसिक तनाव महसूस करेगें। आपकी राशि से दसवें स्थान पर सूर्य गोचर कर रहे हैं जिसके प्रभाव से आपको अपने करियर में नई उंचाईयां छूने का अवसर मिल सकता है। जिससे आपका आत्मविश्वास बढेगा और साथ ही आपको नई नौकरी या व्यावसाय शुरु करने के भी अवसर मिलेगें। उच्चाधिकारियों द्वारा आपके कार्यों की सराहनाएं हो सकती हैं। नीजि जीवन ठीक ठाक रहेगा और आप अच्छी सेहत के साथ जीवन का आनंद करेगें। दसम भाव में ही शुक्र भी गतिमान हो रहा है मगर अस्त होने के कारण उसका कोई विशेष प्रभाव नही रहेगा फिर भी आपको सहभागी का सहयोग मिलेगा, मगर संतान की तरफ से कोई परेशानी आ सकती है। व्यावसायिक और नीजि जीवन में सामजस्य बनाने की कोशिश करें। किसी से अच्छी सलाह मिल सकती है।