24 घंटे में पूरे प्रदेश में तेज हवा, वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना
कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
राजधानी पटना सुबह 8:00 बजे से लगातार तेज झमाझम बारिश होने से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है. सुबह से बारिश शुरू होने की वजह से राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में तेज हवा, वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है. साथ ही लोगों से अपील की है कि इस मौसम को देखते हुए सतर्क रहें और बारिश की स्थिति उत्पन्न होने पर किसी पक्के मकान की शरण में जाएं और ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.
आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. जिसमें पटना, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, नालंदा, नवादा, सिवान, सारण, अरवल, जहानाबाद और गया समेत कई जिले शामिल हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक 15 दिनों के बाद बिहार में एक साथ दो हवाएं सक्रिय हुई हैं. जिस वजह से पूरे प्रदेश में बारिश का सिस्टम सक्रिय हो गया है और इसके परिणाम स्वरुप तेज हवा वज्रपात मेघ गर्जन के साथ बारिश अगले 24 घंटे के दौरान देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के बुधवार सुबह जारी ताजा अलर्ट के मुताबिक पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, सीवान, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद और गया जिले में आंधी-बारिश और ठनका गिरने की आशंका है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
PNCDESK