किसानों के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहना होगा: मेधा पाटेकर




सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर से राहुल यादुका कि बातचीत
पटना
:पुस्तक मेला में आज सुप्रसिद्ध समाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर से जन आंदोलनों पर बातचीत कि हैं. हमसब बुद्धिजीवी लोगों को देश में चल रहे आंदोलन के साथ खड़ा होना होगा. आज देश में किसान आंदोलन कर रहे हैं. हम सब को मजबूती से अपने अन्न दाता किसानों के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहना होगा. उन्होंने कहाँ कि संयुक्त किसान मोर्चा में लगभग 40 हजार महिलाओं नए भाग लिया.

आज किसानों का आंदोलन जन आंदोलन का रूप ले रहा हैं. ज़ब सत्ता जन विरोधी हो जाए तो जन आंदोलन ही एकमात्र रास्ता हैं. सत्ता का चरित्र जन विरोधी हो जाए तब हम सब एक दूसरे के आंदोलन के समर्थन में खड़ा होना होगा..मेधा पाटेकर ने कहा कि हमसब को केंद्र सरकार आंदोलनजीवि कहती हैं. ये अच्छी बात हैं हम सब आजीविका को बचाने के लिए आंदोलन करते हैं.

PNCDESK

By pnc

Related Post