फोटोग्राफी प्रतियोगिता में चयनित विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया
मुख्य सड़कों पर होटल, रेस्तरां इत्यादि के निर्माण करने पर अनुदान राशि का चेक दिया
पटना. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में पर्यटन क्षेत्र में हम प्रयत्न कर परिवर्तन ला रहे है. टूरिज़्म इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित कर नए कार्यक्रम, सुविधाओं और योजनाओं की शुरुआत की जा रही है. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित एक बहुउद्देश्यीय कार्यक्रम में एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता में चयनित विजेताओं कोउन्होंने ने पुरस्कार वितरित किया। कार्यक्रम में पर्यटन स्थल क्षेत्रों एवं सैलानियों के सुविधा हेतु पर्यटन क्षेत्रों तक जानेवाली मुख्य सड़कों पर होटल, रेस्तरां इत्यादि के निर्माण करने पर अनुदान राशि का चेक भी दिया.
बिहार सरकार द्वारा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया था. ये आयोजन बिहार के पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार के लिए की गई थी. इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पश्चिम बंगाल के सैकत कुमार बरूई, द्वितीय पुरस्कार पश्चिम बंगाल के बरुण कुमार दत्ता और तृतीय पुरस्कार बिहारशरीफ की शिवानी सिंह को मिला है.
तस्वीरों में देंखे :
कार्यक्रम में पर्यटन सचिव, अभय कुमार सिंह , अभिजीत कुमार (जीएम, बीएसटीडीसी), विनय कुमार राय (निदेशक पर्यटन) एवं अन्य सम्मानित अतिथिगण भी मौजूद थे।