गंडक बराज से छोड़ा गया पानी कई गांव डूबे




गंगा, कोसी, बागमती भी है उफान पर

बिहार के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में भय का महौल

बिहार के 8 जिलों में आज भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है. नेपाल और बिहार में लगातार हुई बारिश के बाद कई नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और बागमती के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. हालांकि, अब भी बिहार में सामान्य से 24% कम बारिश हुई है. बेतिया में गंडक बराज से छोड़े गए पानी में कई गांव डूब गए हैं. योगापट्टी प्रखंड की 5 पंचायतों के आधा दर्जन गांव से संपर्क टूट गया है.

गंडक नदी के जलस्तर में उफान से दियारावर्ती इलाके में चारों तरफ पानी फैल गया है. पानी बढ़ने से सिसवां मंगलपुर पंचायत का मतधातापुर गोड टोली, भस्हवा जरलपुर, खुटवनिया पंचायत का नया टोला, जरलपुर पंचायत का शाही बाजार, गजना बैसिया, ढढवा पंचायत का रमना रेता, भवानीपुर पंचायत का भवानीपुर बालेश्वर सिंह टोला सहित दर्जनों गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है.पानी धीरे-धीरे गांव में घुसने के कगार पर है. नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में भय का महौल है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आने-जाने के लिए केवल एक निजी नाव सहारा है. स्थानीय प्रशासन ने अब तक कोई मदद नहीं की है.

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि एक सिस्टम मध्य उत्तर प्रदेश के ऊपर में बना हुआ है. इसका प्रभाव राज्य के ऊपर पड़ रहा है. इससे अगले 24 घंटों तक बारिश की संभावना है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका है.

PNCDESK

By pnc

Related Post