घट रहा है जलस्तर!

By Amit Verma Aug 21, 2016

गंगा का जलस्तर हालांकि अभी खतरनाक लेवल पर है, लेकिन इसमें अब कमी आने के संकेत मिल रहे हैं. आज दिनभर के आंकड़े को तो कम से कम यही इंडीकेट कर रहे हैं. पटना जिला प्रशासन लगातार इसपर नजर रखे हुए है. आज सुबह 11 बजे पटना के दीघा घाट में गंगा का जलस्तर 52.05मीटर था जबकि 12 बजे गांधी घाट में जलस्तर 50.43 मीटर था. इधर 12 बजे मनेर में जलस्तर 53.64 और कोइलवर में सोन नदी का जलस्तर 55.5 मीटर था. वहीं दोपहर 2 बजे कोइलवर में सोन का जलस्तर 55.4 मीटर था जबकि मनेर में जलस्तर 53.6 मी था. रात नौ बजे के आंकड़ों पर गौर करें तो गांधी घाट पर 50.36 मीटर जबकि दीघा घाट पर जलस्तर 51.90 मीटर दर्ज किया गया है. वहीं बिंद टोली में रविवार रात को जलस्तर 51.31 मीटर दर्ज किया गया.

GANDHI GHAT1




 

Related Post