सबूझ सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता की प्रस्तुति
सामयिक परिवेश और कला जागरण द्वारा आयोजित प्रेमचन्द खन्ना स्मृति समारोह के अंतिम दिन कालिदास रंगालय में सबूझ सांस्कृतिक केंद्र,कोलकाता के कलाकारों ने ‘वेटिंग फॉर यू’ नाटक की शानदार प्रस्तुति की. इस नाटक में समंदर किनारे बसे ९ लोगों के जीवन को दर्शाया गया है, जिसमें सबकी अपनी अलग-अलग कहानी है किसी को प्यार के खोने का गम, किसी को दूसरे की तरह खुबसूरत नहीं दिखने का गम, किसी को बच्चे को खोने का गम, किसी को परिवार से बिछड़ने का गम तो किसी को पैर खोने का गम.
प्रकाश और रंगों का अद्भुत संयोजन
९ अलग-अलग कहानियों को एक सूत्र में पिरोकर अत्यंत खुबसुरत ढंग से मंचित किया गया. प्रकाश और रंगों के प्रोजेक्टर के माध्यम से अद्भुत संयोजन से दर्शकों को किसी सिनेमा हॉल में बैठकर चलचित्र देखे जाने जैसा अद्भुत अहसास हुआ. कलाकारों में परमिता घोष, दीप चक्रवर्ती, सुभजीत दत्त गुप्ता, उज्जैनी घोष, रंजीता रॉय, शुभाश्री भट्टाचार्य, विप्लव हलधर, उज्जैल मंडल, सुमोदीप सिन्हा, सुवोजीत डे, अर्पिता बनर्जी, अरग्या बनर्जी, नवबिता मित्रा, मास्टर श्याम, और अमित प्यारा ने अपने अभिनय से सबका मन मोह लिया. इस नाटक में प्रकाश परिकल्पना सौविक मोदक, प्रकाश प्रोजेक्शन नवमीता घोष, तथा कहानी, परिकल्पना और निर्देशन राजेश देबनाथ की थी.