लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए आज बिहार की चार सीटों समेत देशभर की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है. बिहार की चारों सीटों पर कुल 39 उम्मीदवार मैदान में हैं. तीन सीटों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार कर चुके हैं. दो सीटों गया और जमुई पर दलित नेता जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
गया सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. नक्सल प्रभावित इलाके में शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. यहां से कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला जीतन राम मांझी और महागठबंधन के उम्मीदवार पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के बीच है. 2019 में जीतन राम मांझी महागठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़े थे. तब एनडीए के जदयू उम्मीदवार विजय मांझी ने उन्हें शिकस्त दी थी. इस बार जीतन राम मांझी एनडीए के उम्मीदवार हैं. जदयू कोटे से इस सीट को लेकर हम को दिया गया है. निर्वतमान सांसद विजय मांझी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.
जमुई में भी NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर NDA ने जहां एलजेपीआर के अरुण भारती को मैदान में उतारा है तो महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने अर्चना रविदास को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2019 में लोजपा आर प्रमुख चिराग पासवान यहां से चुनाव जीते थे. इस बार उन्होंने अपने बहनोई अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया है.
औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार और टेकारी के पूर्व विधायक और राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा के बीच सीधा मुकाबला है. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से औरंगाबाद सदर, कुटुंबा और रफीगंज औरंगाबाद जिले में हैं. वहीं इमामगंज गुरुआ और टेकारी गया जिले से आते हैं. औरंगाबाद विधानसभा को छोड़कर बाकी सभी पांच विधानसभा में शाम 4:00 बजे तक मतदान कराए जाएंगे. वहीं औरंगाबाद विधानसभा में 6:00 बजे शाम तक मतदान होगा.
नवादा की बात करें तो यहां से आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. एनडीए से विवेक ठाकुर और इंडिया गठबंधन से श्रवण कुशवाहा और राजद से बगावत कर मैदान में उतरे पार्टी पूर्व महासचिव विनोद यादव हैं. नवादा, वारिसलीगंज, हिसुआ में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र रजौली और गोविंदपुर में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कराया जाएगा.
pncb