मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन | निर्वाचक साक्षरता क्लब

आरा (सत्यप्रकाश की रिपोर्ट) | आगामी लोकसभा चुनाव हेतु मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु स्थानीय एसबी कॉलेज एवं जगजीवन कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं निर्वाचक साक्षरता क्लब के गठन एवं कार्य से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी संजीव कुमार एवं उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. सभागार में युवा मतदाता एवं महिला मतदाताओं की संख्या अधिक देखी गई. उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव का महत्वपूर्ण स्थान है. इसके द्वारा योग्य प्रतिनिधि का जनता द्वारा चुनाव किया जाता है तथा सरकार का गठन किया जाता है. उन्होंने विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब के गठन एवं क्लब के कार्य एवं गतिविधियों के संदर्भ में लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने से लेकर चुनाव संबंधी सभी गतिविधियों के के बारे में मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करना क्लब का मुख्य उद्देश्य है ताकि देश का जागरूक मतदाता लोकतांत्रिक व्यवस्था में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी इच्छा के अनुसार जनप्रतिनिधियों का चुनाव एवं सरकार का गठन कर सके. उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर क्लब द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी देने हेतु शिविर लगाने को कहा. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में अधिकाधिक संख्या में युवा मतदाता एवं महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

उन्होंने क्लब के माध्यम से जिला के विभिन्न समारोहों में तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा. कॉलेज के युवा मतदाताओं ने क्लब के माध्यम से जगह जगह पर कैंप आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचक साक्षरता क्लब के कार्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने प्रत्येक निर्वाचक साक्षरता क्लब में नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने तथा गतिविधियां संचालित करने की आवश्यकता पर बल दिया.




कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर रण विजय सिंह ने की. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर, जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार, एस बी कॉलेज के प्राचार्य एवं जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित थे. एसबी कॉलेज एवं जगजीवन कॉलेज में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ है.

By Nikhil

Related Post