भोजपुर के गड़हनी प्रखंड के राम दाहिन मिश्र+2 उच्च विद्यालय में गड़हनी ब्रदर्स वॉलीबॉल क्लब ने जगदीशपुर को हराकर अपनी बादशाहत साबित कर दी.
मैच का आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्रहक सेवा केंद्र गड़हनी धमनिया के द्वारा किया गया. टॉस जगदीशपुर की टीम ने जीता. दोनों टीमें जीत के लिए जोर आजमाइस करती दिखीं. दर्शकों की भीड़ ने भी मैच का आंनद खूब उठाया. मैच तीन सेट का खेला गया. जिसमें दो-एक से गड़हनी की टीम विजयी हुई.
आयोजन कर्ता सीएसपी संचालक मुरली मनोहर जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के खेल से युवाओं में जोश आता है. इस तरह के आयोजन से विलुप्त राष्ट्रीय खेल को वापस लाना सम्भव है. विजयी टीम को शील्ड व 500 रुपये नगद पुरस्कार दिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कर गुरलोज को दिया गया. टीम के कैप्टन कृष्णा कुमार को मैच ऑफ द सीरीज दिया गया तो दूसरी ओर सर्विस लाइंस पर टीपू ने अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई. इस मौके पर भोला केशरी,उपेन्द्र केशरी,मंसूर अली,शम्भू कुमार,बीड़ू कुमार,जनक भाई सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
गड़हनी से मुरली