बिहार एक बार फिर खबरों में है. और ये खबर कोई अच्छी वाली नहीं है. इस बार मामला फिर से मैट्रिक और इंटर रिजल्ट की तरह वायरल हो गया है.
जरा आप भी गौर करिए इन तस्वीरों पर क्योंकि तस्वीरें ही तो सबकुछ बयां कर देती हैं-
ये छात्र कोई फॉर्म नहीं भर रहे. ये छात्र परीक्षा दे रहे हैं. स्नातक की परीक्षा.
भोजपुर के वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के स्नातक खण्ड-2 की परीक्षा के दौरान ली गई हैं ये तस्वीरें. 1 सितंबर को हुई परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहे थे. और साथ ही उनके पास किताबें भी थीं. यानि ने जमीन पर बैठकर धड़ल्ले से नकल कर रहे थे. शर्मसार कर देने वाली ये तस्वीर VKSU के अंतर्गत आने वाले कुँवर सिंह कॉलेज आरा के परीक्षा केन्द्र की है.
व्यवस्था ऐसी घिनौनी थी कि सारे परीक्षार्थी जमीन पर बैठकर परीक्षा दे रहे थे. इतना ही नही इन परीक्षार्थियों के साथ जानवर भी बैठे थे. नामांकन, रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क भरने के बाद भी क्या मजबूरी है कि ऐसी घिनौनी व्यवस्था के बावजूद छात्र परीक्षा देने को शांति से मजबूर हैं. इस बाबत परीक्षा केंद्र पर इस विषय को लेकर शिक्षक या प्राचार्य बोलने से बचते दिखे.
वहीं तस्वीर वायरल होने के बाद patnanow ने बात की VKSU के कुलपति मुमताजुद्दीन से.
एक सेन्टर से ऐसी शिकायत आई है. उस सेन्टर की उस दिन की परीक्षा को तत्काल प्रभाव से कैंसिल कर दिया गया है. अब दोबारा उस विषय की परीक्षा 20 सितंबर को होगी.- मुमताजुद्दीन, कुलपति, वीर कुंवर सिंह विवि, आरा
ताजा जानकारी के मुताबिक शिक्षा मंत्री के एन वर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव और आरा के डीएम से भी इस मामले में बात की है.
आरा से ओपी पांडे