‘विस्तार -2’ चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन 8 मार्च से
लालिल कला अकादमी में लगेगी दिग्गजों की प्रदर्शनी
राजधानी पटना में आठ मार्च से 11 मार्च तक चित्रकला प्रदर्शनी विस्तार 2 का आयोजन किया जा रहा है. लालिल कला अकादमी में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार संग्रहालय डायरेक्टर जेनरल अंजनी कुमार सिंह और सेंटर फॉर जियोग्राफिकलपटना की डायरेक्टर पूर्णिमा शेखर करेंगी. इस पेंटिंग प्रदर्शनी में शामिल हो रही महिला चित्रकार सत्या सार्थ में बताया कि विस्तार का अर्थ है फैलाव। कला के क्षेत्रों मे महिलाओं के अभिव्यक्ति का विस्तार होना. जैसा की हम जानते हैं महिलाओं को शूद्रों की श्रेणी में रखा गया था। आज जो भी अधिकार मिला है वो बाबा साहेब अंबेडकर के बनाये संविधान की वजह से सभी महिला कलाकारों ने अपने सोच और सवाल रंगो रेखाओं के माध्यम से अंकित किया है.
इस चित्रकला प्रदर्शनी में कर्नाटक की मीनाक्षी सदालगे लखनऊ की हेमा विश्वकर्मा के साथ पटना की संगीता,अर्चना कुमार,सत्या सार्थ,अनीता कुमारी और नम्रता कुमारी की मानवीय संवेदनाओं को रेखांकित करती पेंटिंग दिखेंगी. सत्या सार्थ ने बताया कि सभी महिला कलाकारों द्वारा अपने नजरिए से समाज को देखना और महसूस कर कला के क्षेत्र में रंग रेखाओं द्वारा अपनी दृष्टि को प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है. महिला दिवस पर आयोजित हो रहे विस्तार प्रदर्शनी में सभी महिला कलाकारों की अभिव्यक्ति को देखने और आगे नई ऊर्जा से कार्य करने को प्रोत्साहित करें साथ ही कुछ सीखने का अवसर राजधानी के लोगों को मिल रहा है.
PNCDESK