बिस्मिल्ला खान के पोते ने ही चुराई दादा की बेशकीमती शहनाई ,बाजार में बेचा
मोहर्रम की पांचवीं और आठवीं तारीख पर आंसुओं का नजराना पेश करते थे जिससे
पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव, लालू प्रसाद यादव, और कपिल सिब्बल ने तोहफे में भेंट की थी चांदी की शहनाईयां गायब
भारत रत्न मरहूम उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की चोरी हुई 5 बेशकीमती शहनाईयां बरामद हो गई हैं इस मामले में बिस्मिल्लाह खां का पोता और 2 सर्राफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1 किलो से अधिक चांदी भी यूपीपी एसटीएफ की टीम ने बरामद की है.वाराणसी के चौक क्षेत्र से बिस्मिल्लाह खान के बेटे काजिम हुसैन के चाहमामा स्थित आवास से चोरी हो गईं थी.जिसकी शिकायत वाराणसी पुलिस से की गई थी. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शहनाई के बादशाह बिस्मिल्लाह खान के बेटे हुसैन ने चौक थाने में इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई थी .जिसमें 5 शहनाईयों के अलावा घर में रखे महिलाओं के लाखों रुपए के सोने के कीमती गहने एवं चांदी की तश्तरियां भी गायब होने की बात कही गई थी .काजिम हुसैन ने बताया कि चोर वो शहनाई भी चुरा ले गए, जिससे उस्ताद मोहर्रम की पांचवीं और आठवीं तारीख पर आंसुओं का नजराना पेश करते थे.उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव, कांग्रेंस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल द्वारा तोहफे में भेंट की गई उनकी चांदी की शहनाईयां गायब हैं.