15 मार्च से 30 अप्रैल तक होगी विशेष आम सभा

By om prakash pandey Mar 13, 2020


आम सभा प्रत्येक प्रखण्ड के प्रत्येक पंचायत में होगी आयोजित
रोस्टर तैयार,नोडल भी तय, 12 विभागों के लगेंगे काउंटर

आरा,13 मार्च. 15 मार्च से 30 अप्रैल 2020 तक किये जाने वाले विशेष आम सभा के आयोजन सम्बंधित बैठक जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में गुरुवार को की गई. इस बैठक का उद्देश्य सरकार की विभिन्न विकासात्मक एवम कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन,विश्लेषण एवम जन साधारण की आकांक्षाओं का आंकलन है.




जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को बताया कि विशेष आम सभा प्रत्येक प्रखण्ड के प्रत्येक पंचायत में आयोजित होगा जिसका रोस्टर तैयार किया जा चुका है. प्रत्येक आम सभा मे 12 विभाग के काउंटर रहेंगे, जिसमे लोक शिकायत निवारण, लोक सेवाओं का अधिकार, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि,जीविका, श्रम समस्या, ग्रामीण विकास,शिक्षा,पशुपालन,पंचायती राज आदि मुख्य रूप से होंगे.

आम सभा निम्न बिंदुओ पर केंद्रित होगी:
(1) योजनाओं के क्रियान्वयन में होने वाली समस्या
2) भविष्य में उन समस्याओं को दूर करने के उपाय
3) सरकार से लोगो की अपेक्षा
4) सभी योजनाओं की जानकारी देना

प्रत्येक आम सभा के लिए पर्यवेक्षी पदाधिकारी एवम वरीय पदाधिकारी भी चिन्हित कर लिए गए हैं. इसके लिए जिला स्तर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी को नोडल एवम प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को नोडल बनाया गया है. उक्त आम सभा मे प्रत्येक काउंटर पर विभाग से सम्बंधित पदाधिकारी या कर्मी उपलब्ध कराने का निर्देश जिला स्तर के पदाधिकारियों को दिया गया. काउंटर पर आगंतुकों से feedback प्राप्त करने हेतु feedback फॉर्म की भी व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक आम सभा की तस्वीर या प्रतिवेदन “पंचायत दर्पण” software पर अपलोड भी किये जाने के निर्देश भी दिए गए. उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक इत्यादि उपस्थित थे.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post