दिखा देंगे पोर्न बीचे बाजार में, आइये ना हमारे बिहार में
पटना, 22 मार्च (ओ. पी. पांडेय). बिहार लगातार कुछ ना कुछ वजह से वजह से सुर्खियों में रहता है. ये सुर्खियां कभी राजनीति तो कभी शिक्षा तो कभी रिजल्ट को लेकर रहता है को कभी कुछ उटपटांग हरकतें भी इसे सुर्खियों में ला ही देती हैं, चाहे वह कोई बयान ही किसी के लिए दिया गया क्यों न हो. लेकिन इन दिनों बिहार की राजधानी पटना सुर्खियों में है एक पोर्न वीडियो को लेकर जिसका प्रसारण रेलवे स्टेशन जैसे जगह पर सार्वजनिक किया गया है. 19 मार्च को हुए इस शर्मसार करने वाली घटना के बाद रेलवे ने इस पर एक्शन तो लिया लेकिन स्टेशन पर हुए इस शर्मनाक घटना के बाद वायरल वीडियो ने दुनिया मे तहलका मचा दिया. देखने वाले लोगों में कइयों ने इस दृश्य को देखने के बाद इसे रिकॉर्ड कर लिया तो कई यात्रियों की शर्म से आंखे तक नही उठ पाई जो इस दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे.
पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 10 पर टेलिकास्ट इस इस वीडियो का क्लिप के वायरल के बाद उस विडीयो में काम करने वाली पोर्न स्टार केन्द्रा लस्ट (Kendra Lust) ने अपना फ़ोटो ट्वीट करते हुए इंडिया 🇮🇳 हैश टैग बिहार रेलवे स्टेशन (#BiharRailwayStation) लिखा है और लाल रंग की साड़ी में अपना फ़ोटो पोस्ट किया है. एक पोर्न स्टार द्वारा इंडिया के लिए पोस्ट डालते समय अपना फ़ोटो साड़ी में डालना उसके लिए भारतीय संस्कृति के सम्मान का जहां संकेत देता है वही पोर्न स्टार के वीडियो को सरेआम रेलवे स्टेशन पर टेलीकास्ट करने वालों की ओछी मानसिकता किसी पोर्न स्टार के सम्मान को भी जग जाहिर कर चुकी है.
पोर्न स्टार के इस फोटो के पोस्ट के बाद बिहार रेलवे स्टेशन ट्रेन्डिंग में है और ट्वीटर यूजर्स पोर्न स्टार केंद्रा के इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट्स दे रहे हैं. कोई कहता है कि पोर्न स्टार की भारत में खूब इज्जत होती है. सन्नी लियोन का उदाहरण देते हुए कोई उसे बॉलीवुड में इंट्री का सलाह दे रहा है तो केंद्रा ने इमोजी के जरिये कइयों को रिप्लाई भी किया है.
यही नही इस वायरल पोस्ट के बाद कई मीम भी वायरल हो रहे हैं. पोर्न स्टार केंद्रा लस्ट को कई यूजर्स ने तो दुनियां की सबसे खूबसूरत महिला तक कह दिया.
अभी हाल में आई खाकी वेब सीरीज जिसमें एक गाने जो 90 के दशक के पॉपुलर बिहार लिए स्लग ‘ठोक देंगे कट्टा कपार में’ पर बवाल मचा था कि यह बिहार की छवि धूमिल कर रही है. जिसपर गाने के लेखक डॉ सागर ने कहा था कि परिवेश और काल के मुताबिक रचनाकार का धर्म होता है कि वह अपनी लेखनी की प्रासंगिकता बनाये रहे. तो आने वाले दिनों में बिहार में आपका स्वागत है के साथ कहीं रेलवे स्टेशन के टँगे टीवी में फ़ोटो के साथ तस्वीर मिले, या फिर “दिखा देंगे पोर्न बीचे बाजार में, आइये ना हमरे बिहार में” स्लग ट्रेन्डिंग में आ जाय इसमें कोई दो राय नही.