पिछले कुछ दिनों से जब से कोविड संक्रमण के मामले दोबारा तेजी से बढ़े हैं उसके बाद से ही बार-बार बिहार वासी यह सवाल उठा रहे हैं कि बिहार में स्कूल कब से बंद होंगे. विशेष तौर पर बच्चों के गार्जियन परेशान हैं कि क्या बिहार में एक बार फिर स्कूल कॉलेज बंद होने वाले हैं. कई स्कूलों में वार्षिक परीक्षा चल रही है इस लिहाज से भी ना सिर्फ बच्चे और उनके गार्जियन बल्कि स्कूल प्रशासन भी चिंतित है कि सरकार क्या फैसला लेगी.
इस बारे में एक पत्र भी शुक्रवार को तेजी से वायरल हुआ जिसमें यह दावा किया गया है कि बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक ने बिहार के तमाम स्कूलों को 15 जून तक बंद करने का आदेश जारी किया है. लेकिन शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने पटना नाउ को यह जानकारी दी है कि यह दरअसल एक शरारत है जो किसी ने की है और यह पत्र पूरी तरह फर्जी है. इस पर किसी को भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि स्कूल खुलने या बंद होने को लेकर बिहार का क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ही कोई फैसला लेगा और इस बारे में सरकार की ओर से आधिकारिक जानकारी लोगों को दी जाएगी. लेकिन अब तक ऐसा कोई फैसला नहीं हुआ है और अगर जिस किसी ने भी इस तरह का फर्जी पत्र वायरल किया है उसके खिलाफ शिक्षा विभाग साइबर सेल में प्राथमिकी दर्ज कराएगा और कड़ी कार्रवाई करेंगे ताकि दोबारा कोई इस तरह का फर्जीवाड़ा करके लोगों को गुमराह नहीं कर सके.
राजेश तिवारी