कोहली ने टेस्ट करियर में पहली बार किसी कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाए
उन्होंने करियर में 4000 रन भी पूरे किए
भोजन काल तक भारत को 179 रनों की बढ़त
तीसरे दिन का खेल
कप्तान विराट कोहली (नाबाद 212) के दोहरे शतक और जयंत यादव (नाबाद 92) की मंझी हुई पारी की बदौलत भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भोजनकाल तक इंग्लैंड पर 179 रनों की बढ़त ले ली है.
मुंबई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 411 रन बना लिए हैं. कप्तान विराट कोहली टेस्ट करियर की 15वीं सेंचुरी लगाई. कोहली 129 और जयंत यादव 9 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. लंच के बाद भारत के जल्दी-जल्दी चार विकेट गिरे. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 136, करुण नायर 13, अश्विन 0, पार्थिव पटेल 15 और रवींद्र जडेजा 25 के स्कोर पर आउट हुए. इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली, जो रूट और आदिल राशिद को दो-दो विकेट झटके. इसके अलावा जैक बॉल को एक विकेट मिला.मुंबई टेस्ट मैच में विराट कोहली ने दो उपलब्धियां अपने नाम की. कोहली ने टेस्ट करियर में पहली बार किसी कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने करियर में 4000 रन भी पूरे किए. पारियों के लिहाज से वो सबसे तेज चार हजार रन पूरे करने वाले भारत के छठे बल्लेबाज भी बन गए हैं. कोहली से इस मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद है.