एमआइ-17 हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सीडीएस जनरल विपिन रावत समेत 13 की मौत

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का निधन
घटना की जांच उच्चस्तरीय टीम करेंगी
अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली छावनी में किया जाएगा
सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में दी गई श्रद्धांजलि

दुनिया के सबसे उन्नत एमआइ-17 हेलीकॉप्टर कैसे हुआ क्रैश




जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी

तमिलनाडु में नीलगिरि जिले के कुन्नुर में बुधवार को हेलीकाप्टर हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और समेत 11 अन्य लोगों की मौत हो गई। इनमें वायुसेना के इस एमआइ-17 हेलीकाप्टर का पायलट और सीडीएस के वरिष्ठ स्टाफ एवं सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। एकमात्र बचे गंभीर रूप से घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का तमिलनाडु में सेना के वेलिंगटन स्थित अस्पताल में भर्ती है। जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत हेलीकाप्टर हादसे के शिकार लोगों का पार्थिव शरीर तमिलनाडु के सैन्य अस्पताल वेलिंगटन में रखा गया। इस घटना के बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के साथ देश के शीर्ष राजनेताओं तथा पूर्व सैन्य अधिकारियों ने जनरल रावत की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और अपनी श्रद्धांजलि दी है.

सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली छावनी में किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर के कल शाम तक एक सैन्य विमान से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की उम्मीद है। शवों को शुक्रवार को उनके घर लाया जाएगा और लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्रद्धांजलि देने की अनुमति दी जाएगी, इसके बाद एक अंतिम संस्कार जुलूस कामराज मार्ग से दिल्ली छावनी में बरार स्क्वायर श्मशान तक निकाला जाएगा.

क्रैश हुआ एमआइ-17 हेलिकॉप्टर


सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा भी मौजूद थे। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी.

अब तक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए देश के लोग

अब तक हुए हवाई दुर्घटना में भारत के लोग

PNCDESK #vipinrawat

By pnc

Related Post