केजरीवाल की नाराजगी के साथ संपन्न हुई विपक्षी दलों की ऐतिहासिक बैठक

पटना।। बिहार एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति में ऐतिहासिक शुरुआत को लेकर चर्चा में रहा जब पटना में 17 विपक्षी दलों ने एक साथ बैठक कर भारतीय जनता पार्टी से मुकाबले की रणनीति तैयार की. हालांकि इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नाराजगी सामने आ गई और वे मीटिंग के तुरंत बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए. जाहिर तौर पर उनकी नाराजगी कांग्रेस के साथ थी, जिसे उन्होंने बैठक के तुरंत बाद जगजाहिर भी कर दिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सीएम आवास स्थित नेक संवाद में हुई इस ऐतिहासिक बैठक के गवाह सत्रह पार्टियों के नेता बने जिनमें प्रमुख तौर पर राहुल गांधी, मलिकार्जुन खरगे, लालू प्रसाद यादव, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन और भगवंत मान के अलावा महबूबा मुफ्ती, डी राजा, सीताराम येचुरी और दीपांकर भट्टाचार्य भी शामिल थे.




बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी प्रमुख नेताओं ने प्रेस को संबोधित किया और बैठक आयोजित करने के लिए नीतीश कुमार को बधाई दी. राहुल गांधी और लालू यादव समेत सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे इस पर सहमति बन गई है.

आगे अन्य बातों पर चर्चा के लिए अगले महीने के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर सभी पार्टियों के नेता एक साथ बैठेंगे जिसमें कन्वेनर के नाम पर सहमति बनेगी इसके अलावा चुनाव में सीट शेयरिंग और पीएम पद के चेहरे को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है. बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगली बैठक 11 या 12 जुलाई को शिमला में हो सकती है.

pncb

By dnv md

Related Post