पटना में अब इस दिन होगी विपक्षी दलों की बैठक

पटना।। विपक्ष के लगभग 20 दलों की साझा बैठक की नई तारीख तय हो गई है. पहले 12 जून को यह बैठक पटना में होने वाली थी लेकिन किसी वजह से जब यह बैठक टल गई तो कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे. हालांकि अब पटना में होने वाली विपक्षी एकता के लिहाज से इस महत्वपूर्ण बैठक की नई तारीख तय हो गई है.

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर बुधवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बात की जानकारी मीडिया को दी. ललन सिंह ने कहा कि अब 23 जून को पटना में यह बैठक होगी. जिसमें विपक्ष के तमाम प्रमुख दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने आने की सहमति दी है. इनमें प्रमुख तौर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के अलावा ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, एम स्टालिन, हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव और उद्धव ठाकरे के अलावा शरद पवार और अन्य प्रमुख नेता भी शामिल हैं.




बता दें कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष के तमाम नेताओं को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकजुट करने में जुटे हैं. इसके लिए वे पिछले कुछ समय से सभी राज्यों में दौरा कर रहे हैं और विपक्ष के प्रमुख नेताओं से उनकी बातचीत भी हुई है. आखिरकार सभी दलों को एक साथ लाकर वर्ष 2024 के चुनाव के लिए रणनीति बनाने के लिए पटना में 23 जून को बैठक आयोजित हो रही है.

pncb

By dnv md

Related Post