गांव में योगा के लिए उत्सुक ग्रामीण, लग रहे हैं शिविर

By om prakash pandey Sep 25, 2019


पांच दिवसीय योग शिविर का समापन

आरा, 25 सितंबर. योगाभ्यास को जीवन में अपनाकर शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए इस पुरानी पद्धति के दिवाने ग्रामीण भी हो चले हैं. टीवी से लेकर अख़बारों और सोशल मीडिया में फिट होनेके क्रेज और उसके लिए उपलब्ध एप्प को भी लोग अपनाने लगे हैं. ऐसे में ग्रामीण भी अपने आप को फिट रखने के लिए योग का सहारा ले रहे  हैं. योग गुरू के सानिध्य में कुशल तरीके से सीखने की इच्छा लिए ग्रामीणों ने योग शिविर मा आयोजन योग सीखने के लिए किया जहाँ पांच दिनों तक योगाभ्यास किया.




आगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अमेहता पंचायत के बसडीहा ग्राम में पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें पतंजलि योग प्रचारक योगेंद्र सिंह द्वारा ग्रामीणों को योग का प्रशिक्षण दिया गया. इस योग शिविर में बसडीहा ग्रामवासी और आसपास के गांव से लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. योग को अपने दैनिक जीवन में  लाने को प्रयासरत लोगो ने योगा की विभिन्न मुद्राओं को सीखा. 19 सितंबर से प्रारंभ इस का शिविर  का समापन 23 सितंबर को हुआ.  इस शिविर के आयोजन में मुख्य रूप से मुकुल आनंद, मनन तिवारी, पवन कुमार नवीन, अध्यात्म पांडे, निर्मल तिवारी, कमला सिंह, राकेश सिंह, भरत तिवारी, नीतीश, नरेश, मुरारी, रितिक, लाला, प्रदीप, शैलेश और आयुष सहित अन्य ग्राम वासियों का भरपूर योगदान रहा.

ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post