विकसित भारत संकल्प यात्रा के आरा पहुँचने पर जोरदार स्वागत

आरा, 14 दिसंबर. केन्द्र सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा के आरा पहुँचने पर उसका स्वागत भव्य तरीके से किया गया. अपने आतिथ्य सत्कार के लिए देशभर जिले का नाम है. उसी आतिथ्य सत्कार परंपरा के तहत आज विकसित भारत संकल्प यात्रा आरा पहुंचने पर आरा बस पड़ाव एवं श्रीटोला आरा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा यात्रा का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया.




इस यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की मुख्य योजनाओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है. इसका मकसद केन्द्र सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाने का है.

इस यात्रा के लिए नोडल अधिकारी के रूप में उपनगर आयुक्त मनोज कुमार, सम्मिलित हुए. उमाकांत पाण्डेय प्रसार भारती के तरफ से उपस्थित हुए एवं भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से संजीव कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधक, मृत्युंजय कुमार पाण्डेय, मुख्य प्रबंधक, शैलेद्र कुमार, मुख्य प्रबंधक, सत्येन्द्र कुमार, निरंजन कुमार, संतोष कुमार एवं अन्य बैंकों केअधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हुए.

Related Post