आरा, 23 अप्रैल. “जेकर 80 बरस में चढ़ल रहे रवानी ए बबुआ…कि कलकल करत रहेला आरा जिला के पानी ए बबुआ…” उपर्युक्त भोजपुरी पंक्तियाँ वीर बांकुड़ा बाबू कुँवर सिंह के लिए ही प्रचलित हैं. भोजपुर जिला में 80 वर्ष में जवानी की कहावत बाबू कुँवर सिंह के कारण ही प्रचलित जिन्होंने उम्र के आखिरी पड़ाव में अंग्रजो से लोहा लिया था. 23 अप्रैल को उन्होंने अंग्रेजों की चुल हिला जगदीशपुर किला लौटे थे लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया था, तब से 23 अप्रैल विजयोत्सव के रूप में भोजपुर में हर साल मनाया जाता है.
प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक रणबांकुरा बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव आरा एवं जगदीशपुर में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर आरा सदर अंतर्गत रामापुर सनदिया से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसे SDO भोजपुर, अरुण प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मैराथन दौड़ आरा अवस्थित बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क में विसर्जित हुआ. प्रतिभागी धावको को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव कुमार ने स्थानीय वीर कुंवर सिंह पार्क में झंडोत्तोलन किया तथा बाबू वीर कुंवर सिंह के अश्वारोही प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. इस मौके पर पार्क !को सुंदर ढंग से सजाया गया था.
उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान सपूत को नमन करते हुये उनके त्याग, बलिदान एवं संघर्ष का स्मरण किया तथा स्वाधीनता का अमर सेनानी बतलाया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार, उप विकास आयुक्त, शशांक शुभंकर, अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण प्रकाश, अधिवक्ता डी राजन सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
उधर विजयोत्सव के शुभ अवसर पर जगदीशपुर में भी स्कूली बच्चों ने प्रभात-फेरी निकाली तथा किला मैदान में बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर अरुण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जगदीशपुर, अंचलाधिकारी जगदीशपुर, कार्यपालक पदाधिकारी जगदीशपुर, सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट