चौथे दिन विजय रथ पर सवार हुआ ‘बेरथ’

By om prakash pandey Feb 5, 2018

फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे मैच में बेरथ की टीम विजयी स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए पूर्व विधायक ने किया वादा

गड़हनी, 5 फरवरी. वैसे तो खेल में क्रिकेट की हर जगह तूती बोलती है और क्रिकेट के खेल ने युवाओं को खासा आकर्षित कर  उन्हें क्रिकेट के प्रति ललक पैदा कर दिया है लेकिन भोजपुर जिला के गड़हनी में फुटबॉल के प्रति जो दीवानगी है वो देखने क्लासिक है. मुख्यालय से 20 किमी दूर होनर के बाद भी सीमित खेल के संसाधनों के बाद भी खिलाडियों और दर्शको का जो जज्बा यहां मिलता है उसे देखते हुए स्टेडियम की विधिवत व्यस्था जरूरी है. खिलाड़ियों से लेकर आयोजको ने भी इस बात को स्वीकारा और फुटबॉल देखने आए मुख्य अतिथियों से इसके लिए आज आग्रह भी किया, जिसे स्वीकार कर मौजूद स्टडियम के सौंदर्यीकरण का भरोसा अतिथियों ने दिया.





गड़हनी के राम दहिन मिश्र स्टेडियम गड़हनी में स्व० भीषण सिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का चौथे मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक संदेश विजेन्द्र यदाव,पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र राम व गड़हनी अंचलाधिकारी कुमार कुन्दन लाल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मैच आयोजनकर्ता निर्मल यादव ने मुख्य अतिथि माल्यार्पण कर सम्मानित किया. इस मौके पर विजेंद्र यादव ने दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि  विधायक रहते उन्होंने स्टेडियम का काम करवाया था और इसकी सौंदर्यीकरण भी कराएंगे. उन्होंने स्टेडियम की सुरक्षा की जिम्मेदारी गड़हनी वासियो को सौंप दी.उन्होंने कहा कि बंगवा समिति सदस्या अनीता यादव से भी स्टडियम के सौंदर्यीकरण के लिए आगे आने को कहा. आयोजकों से चुटीले अंदाज में कहा कि ‘फाइनल में हमे भी बुलाइए हम आपके क्षेत्रीय विधायक से भी स्टेडियम के काम कराने के लिए उनसे पैरवी करूँगा.’ खेल के मैदान को बेहतरीन बनाने का उन्होंने वादा किया.

फुटबॉल प्रतियोगिता का चौथा मैच बेरथ बनाम दक्षिण एकौना के बीच खेला गया. जिसमे बेरथ के टीम ने चार गोल से जीत हासिल की. मैच बड़ा ही रोमांचक रहा. राज्य खिलाड़ी मंटू शर्मा ने दक्षिण एकौना को लगातार चार गोल कर पराजित किया.

इस प्रतियोगिता में 8 टीम शामिल हुई हैं. फाइनल मुकाबला 14 फरवरी को होगी. रेफरी अधिवक्ता रतन मंडल ने अपनी बारीकी नजरो से फैसला दिया.लाइनमैन अजय सिंह व दयाशंकर सिंह ने भूमिका निभाई. स्टेडियम में फ़ुटबॉल प्रेमी की संख्या हजारों में थी. आयोजनकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता व बँगवा पंचायत समिति पति निर्मल यादव ने बँगवा पंचायत में अवस्थित, इस खेल के मैदान के सौंदर्यीकरण कार्य को यथाशीघ्र कराने की मांग की.

दोनो टीम के गोल करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार भी दिया गया. इस प्रतियोगिता का देख-रेख गड़हनी फुटबॉल क्लब के द्वारा की जा रही हैं. इस मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र राम विशिष्ट अतिथि थे. उपस्थित लोगों में प्रमोद गुप्ता,बेदनारायन सिंह, सीईओ कुन्दन लाल, निवास यादव, परवेज आलम,अनवर बाबू उर्फ टिका,रवि यादव,बच्चन प्रसाद, नसीम उर्फ टंनु जी,सजाद हैदर मीरे,अशीम कुमार राय उर्फ टुनटुन बाबा, मनोरंजन यादव,मोहन राम हसू मिया जयगोविंद सिंह सहित सैकड़ो उपस्थित थे.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post