वरिष्ठ सिने अभिनेता “विजय नय्यर” के निधन से कलाकारों में शोक की लहर

By Nikhil May 2, 2018

कानपुर/पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) । दूल्हा गंगा पार के, पिया रखिह सेनूरवा के लाज, पिरितिया के डोर और कब आइये दूल्हा हमार आदि भोजपुरी फिल्मों मे अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके चर्चित सिने अभिनेता “विजय नैयर” का मंगलवार की शाम को कानपुर में निधन हो गया. सत्तर वर्ष की आयु पार कर चुके विजय नैयर के निधन की खबर से पटना और भोजपुर (आरा)
के कलाकारो मे शोक की लहर दौड़ गई. उनके साथ अभिनय कर चुके अभिनेता राकेश कपूर, आर नरेंद्र ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि विजय नैयर के निधन से बिहार के भोजपुरी फिल्म संसार सहित अभिनय जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. नैयर जी बेहतर कलाकार के साथ- साथ एक बेहतर इंसान भी थे. आरा- भोजपुर के रहने वाले विजय नैयर रंगमंच से भी काफी गहरे रूप से जुड़े थे. इनका जुड़ाव टी.वी धारावाहिकों से भी रहा है. दूरदर्शन बिहार से प्रसारित धारावाहिक “देहाती दुनिया” एवं “ससुर- दामाद” में इनका अभिनय काफी सुर्खियों में रहा. भोजपुरी फिल्मों मे विशेष पहचान रखने वाले विजय नैयर ने जैकी श्राॅफ, कुणाल, अरूणा ईरानी, निकी विश्वकर्मा,चंदा सेन,अली खान, सहित कई नामी कलाकारों के साथ काम किया है. पिछले कुछ दिनो से बीमार चल रहे थे. इसी दौरान कानपुर में अपने बेटी- दामाद के पास कानपुर गए हुए थे. इन दिनों वो कानपुर में ही रह रहे थे जहाँ उनका निधन कल शाम हो गया. इनका अंतिम संस्कार कानपुर में गंगा तट पर सम्पन्न हुआ.




By Nikhil

Related Post