मुजफ्फरपुर/पटना (निखिल के डी वर्मा) । शराब माफियाओं से मिलीभगत के आरोप में आज सोमवार दोपहर अचानक विजिलेंस विभाग ने कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार के ठिकानों पर अचानक रेड कर दिया. 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक कुमार पर लगातार थाना बेचने का भी आरोप लगता रहा है. रेड मुजफ्फरपुर से लेकर बिहार के बाहर के कई ठिकानों पर भी हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक अवैध संपत्ति के मामले में टीम छापेमारी करने पहुंची है.
एसएसपी के आवास से सभी सुरक्षा गार्ड्स को बाहर निकाल दिया तथा घर में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल को भी बंद करा दिया. आवास में किसी को प्रवेश करने या वहां से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है. यह रेड स्पेशल विजिलेंस के आइजी रत्न संजय के नेतृत्व में चल रही है. दो वाहनों में विजिलेंस के अधिकारी तथा एक बड़े वाहन में जवान रेड में सम्मिलित हैं. दो एसपी स्तर के अधिकारी भी विजिलेंस की इस टीम में शामिल हैं. यह छापेमारी आज मुजफ्फरपुर के अलावा दिल्ली एवं पटना समेत कई जिलों स्थित उनके ठिकानों पर हो रही है.
विवेक कुमार भागलपुर में भी एसएसपी रहे हैं जहाँ कहा जाता है कि उन्होंने काफी संपत्ति कमाई थी.
एसएसपी के आवास से सभी सुरक्षा गार्ड्स को बाहर निकाल दिया तथा घर में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल को भी बंद करा दिया. आवास में किसी को प्रवेश करने या वहां से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है. यह रेड स्पेशल विजिलेंस के आइजी रत्न संजय के नेतृत्व में चल रही है. दो वाहनों में विजिलेंस के अधिकारी तथा एक बड़े वाहन में जवान रेड में सम्मिलित हैं. दो एसपी स्तर के अधिकारी भी विजिलेंस की इस टीम में शामिल हैं. यह छापेमारी आज मुजफ्फरपुर के अलावा दिल्ली एवं पटना समेत कई जिलों स्थित उनके ठिकानों पर हो रही है.
विवेक कुमार भागलपुर में भी एसएसपी रहे हैं जहाँ कहा जाता है कि उन्होंने काफी संपत्ति कमाई थी.