जलयात्रा के साथ “विद्या विस्तार गायत्री महायज्ञ” हुआ आरम्भ
आरा/उदवंतनगर, 6जनवरी. उदवंतनगर प्रखंड के बेलाउर गांव में “विद्या विस्तार गायत्री महायज्ञ” शुक्रवार को जलयात्रा के साथ आरम्भ हुआ. जलयात्रा में बेलाउर गांव की सैकडों महिलाएं व युवतियां शामिल हुई. युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में देशव्यापी विद्या विस्तार महायज्ञ वेदमूर्ती पं श्रीराम शर्मा आचार्य के सूक्ष्म संरक्षण में समस्त प्राणी के कल्याण और विश्व शान्ति हेतू गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है.पं श्रीराम शर्मा आचार्य ने बताया कि विद्या दान सबसे बडा पुण्य है. इसे बांटने वाला अगले जन्म में निश्चित रूप से मनुष्य शरीर प्राप्त करता है. क्योंकि विद्या का पुण्य फल अन्य किसी योनि में नहीं मिल सकता है. शास्त्रों में इसे सुरदुर्लभ ,मोक्ष का द्वार आदि उपमाओं से अलंकृत किया गया है. अतः मनुष्य जीवन पुनः पाने के लिए विद्या दान और विस्तार को प्रमुखता देनी चाहिए. यज्ञ के आयोजनकर्ता बेलाउर की परी ग्रामीण जनता हैं. उदवंतनगर से जे०पी० सिंह की रिपोर्ट