डोर टू डोर विधिक जागरूकता अभियान

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के तत्वाधान में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकारण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार विशेष अभियान भारत का अमृत महोत्सव’ एवं ‘विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 29 अक्टूबर को पैनल अधिवता और पीएलवी के साथ बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी एवम ऑक्यूपेशन थेरेपी में विकलांग के लिए विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया एवं विधिक सहायता हेतु डोर टू डोर अभियान चलाया गया, जिसमें पटना सदर एवं न्याय मंडल के बाढ़ / मसौढ़ी / दानापुर / पटनासिटी एवं पालीगंज में चलाया गया तथा इसमें सक्रिय रूप से सभी जगह पारा विधिक स्वयं सेवकों ने भाग लिया एवं अभियान को चलाया.

यह अभियान घर घर चलाया जा रहा है. ज़िला एवम सत्र न्यायधीश पटना के नेतृत्व में संतोष कुमार झा सचिव जिल विधिक सेवा प्राधिकार पटना में दिनांक 11.12.2021होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बीमा कंपनियों के साथ बैठक की गई.




pncb

By dnv md

Related Post